चाकुलिया. बारिश से केनाल ध्वस्त, किसानों का नुकसान
Advertisement
केनाल के पानी से 10 एकड़ की फसल डूबी
चाकुलिया. बारिश से केनाल ध्वस्त, किसानों का नुकसान 21 जुलाई की रात से अर्धनिर्मित केनाल से खेतों में बह रहा पानी 10 एकड़ खेत में रोपित धान के पौधों के डूबने से किसानों का भारी नुकसान चाकुलिया : सुवर्णरेखा परियोजना की बायीं नहर में पानी छोड़ते ही नहर के पानी से खेत डूबने का सिलसिला […]
21 जुलाई की रात से अर्धनिर्मित केनाल से खेतों में बह रहा पानी
10 एकड़ खेत में रोपित धान के पौधों के डूबने से किसानों का भारी नुकसान
चाकुलिया : सुवर्णरेखा परियोजना की बायीं नहर में पानी छोड़ते ही नहर के पानी से खेत डूबने का सिलसिला शुरू हो गया है. चाकुलिया के नयाग्राम में अर्ध निर्मित शाखा केनाल से खेत में पानी बहने से 10 एकड़ खेत में रोपित धान के पौधे डूब गये हैं. इससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है.
पानी का बहना जारी है. पानी को रोकने के लिए विभागीय तौर पर कोई उपाय नहीं किया गया है. किसान चुड़िया सोरेन, अश्विनी घोष ने बताया कि शुक्रवार रात में नहर में पानी छोड़ा गया है. रात से ही नहर का पानी खेत में बह रहा है. क्योंकि उक्त स्थल पर कुछ भाग नहर का निर्माण नहीं हुआ है. कई किसानों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उन्होंने अपने खेत में खाद डाली थी. पानी के बहाव से खाद भी बह गयी. इसी तरह पानी बहता रहा तो धान के पौधे सड़ जायेंगे. किसान गणेश महतो, हरिशंकर महतो, कान्हु पैड़ा, देवाशीष पानी, शिशिर घोष, निरंजन घोष, मुनसी भूषण गोप, सुनाराम सोरेन आदि के भी खेत डूब गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement