11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे 100 से 120 मरीज

ठंड बढ़ते ही सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज बढ़े

घाटशिला.

पिछले एक सप्ताह से घाटशिला में ठंड बढ़ी है. घाटशिला में रात का तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 1-2 डिग्री कम है. घाटशिला प्रखंड में सुबह-शाम की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था की गयी है. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में रोजाना 100-120 मरीज पहुंच रहे हैं. इसमें अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार और न्यूमोनिया के होते हैं. आवश्यकता पड़ने पर 5-7 मरीज भर्ती होते हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अस्पताल में 50 बेड उपलब्ध हैं. वर्तमान में सभी वार्डों में कंबल, चादर तथा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल की खिड़कियों और दरवाजों की जांच की गयी. कहीं भी टूट-फूट नहीं पायी गयी. मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हैं.

स्टेशन, फूलडुंगरी बस स्टैंड व काशिदा चौक पर अलाव की व्यवस्था नहीं

घाटशिला स्टेशन, फूलडुंगरी बस स्टैंड और काशिदा चौक पर गुरुवार शाम 6 बजे तक अलाव की व्यवस्था नहीं थी. इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी है. घाटशिला स्टेशन के टेंपू चालकों ने बताया कि हर साल वन विभाग और प्रशासनिक पदाधिकारियों की पहल पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था होती है. इस बार व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं फूलडुंगरी के चाय विक्रेता कार्तिक दास ने बताया अलाव की व्यवस्था नहीं है. ठंड बढ़ गयी है. सुबह 4 बजे दुकान खोलने के लिए निकलते हैं, तो ठंड से बचना मुश्किल हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel