29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singbhum News : एमजीएम में बैंक मित्र को धक्का देकर बाइक समेत गिराया, हवाई फायरिंग कर 1.30 लाख नकद व लैपटॉप की लूट

नारगा-दलदली मार्ग पर पुलिया से पास शाम छह बजे की घटना, नारगा में बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल घर लौट रहा था बैंक मित्र, पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की, जल्द पकड़ने का किया दावा

गालूडीह. एमजीएम थाना क्षेत्र में नारगा-दलदली सड़क पर ईंट भट्ठा स्थित पुलिया से पास पिस्तौल के दम पर बैंक मित्र (सीएसपी संचालक) धीरेन चंद्र महतो से तीन अपराधियों ने 1.30 लाख नकद और लैपटॉप लूट ली. घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे की है. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लूट के शिकार दलदली निवासी धीरेन चंद्र महतो से पूछताछ व जांच शुरू की. एमजीएम पुलिस ने चाचा-भतीजा होटल पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस का दावा है कि जल्द लुटेरे पकड़े जायेंगे. घटना से ग्रामीणों में भय है. धीरेन चंद्र महतो ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने पहले धक्का मार कर मुझे बाइक से गिरा दिया. हवाई फायरिंग कर बैग छीन लिया. बैग में 1.30 लाख नकद, लैपटॉप, कई पासबुक आदि सामान थे. तीनों अपराधी हाइवे की तरफ भाग गये.

बाइक सवार तीनों अपराधियों ने हेलमेट पहना था

पीड़ित ने बताया गया कि तीनों अपराधी बाइक पर सवार थे. तीनों ने हेलमेट पहना था. उनको पहचान नहीं पाया. धीरेन चंद्र महतो नारगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा कार्यालय से 1.30 लाख रुपये लेकर बाइक से अपने गांव दलदली लौट रहे थे. वह बैंक मित्र (सीएसपी संचालक) का काम करता है. आधार नंबर के माध्यम से अंगूठा लगाकर खाताधारियों के पैसे देता है. नारगा में सीएसपी सेंटर चलाता है, इसलिए बैंक से रुपये लेकर जा रहा था. बैग में रुपये व लैपटॉप भी था.

दो दिनों में लूट की दो घटना से पुलिस को चुनौती

क्षेत्र में दो दिनों में लूट की दो घटना से पुलिस के समक्ष चुनौती है. सोमवार को धालभूमगढ़ के जोड़शोल में एनएच 18 पर मारुति उद्योग राइस मिल में अपराधियों ने गार्ड व मैनेजर से मारपीट कर 1.30 लाख रुपये लूट ली थी. घटना के दूसरे दिन अपराधियों ने एमजीएम थाना के नारगा में लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

धालभूमगढ़ राइस मिल में लूट मामले में केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

धालभूमगढ़ के जोड़शोल में एनएच-18 किनारे स्थित मारुति उद्योग राइस मिल में पिस्तौल व भुजाली के दम पर गार्ड व मैनेजर की पिटाई और 1.30 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस 24 घंटे बाद भी खाली हाथ है. इस मामले में मैनेजर मुरारी लाल अग्रवाल के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिस ने गार्ड व मैनेजर से पूछताछ की है. इसके अलावा मिल के आसपास व धालभूमगढ़ से मिल तक के रास्ते में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. थाना प्रभारी अमीर हमजा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा. अपराधी गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें