अब नियम तोड़नेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीटीओ प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका बस स्टैंड के पास तीसरे दिन सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान के दौरान कई वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने की चेतावनी दी. इसके अलावा कार चालक, बस चालक समेत अन्य चार पहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की चेतावनी दी गयी. इसके अलावा कुछ वाहन चालकों कान पकड़वा कर गलती भी मनवायी. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अबतक लोगों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. मंगलवार से ऐसी लापरवाही बरतने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जायेगा और उनपर सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस जांच अभियान के दौरान अपील करने पर लोगों में इसका असर देखने को मिल रहा है और लोग हेलमेट पहनकर और सीटबेल्ट लगाकर चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आनेवाले समय में लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

