रानीश्वर. रानीश्वर थाना क्षेत्र के अधीन दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर सादीपुर गांव के समीप बुधवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बाइक चला रहे एक युवक की हाथ की एक उंगली कट कर सड़क पर गिर गयी. वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया है. घायलों का नाम गाना मुर्मू (38 वर्ष) व रतिलाल बेसरा (32 वर्ष) है. दोनों टोंगरा थाना क्षेत्र के पाकुड़तला गांव के रहनेवाले हैं. वे बाइक से रानीश्वर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

