30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेनर के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल, रिम्स रेफर

जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजा व स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर दुमका-नाला मुख्य पथ को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया.

दुमका-नाला मार्ग में मसलिया सीएचसी के सामने हुई घटना मुआवजे की मांग लेकर ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक किया सड़क जाम प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने कंटेनर में बाइक ने ठोकर मार दी. जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजा व स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर दुमका-नाला मुख्य पथ को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. घायल दोनों युवकों को पीजेएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों युवकों की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा कि सनातन किस्कू (42) व अदालत राणा (38) इसी थाना क्षेत्र के पलासी गांव के रहनेवाले हैं. वे गांव के कालेश्वर सोरेन की बेटी की शादी को लेकर तिलकोत्सव में भेलाडीह गांव जाने के वाले थे. सनातन किस्कू के साथ अदालत राणा मसलिया बाजार नया कपड़ा खरीदने आया था. नया कपड़ा खरीदारी कर वापस घर की तरफ लौट रहा था. इसी क्रम में सीएचसी मसलिया के तीखे मोड़ में पास आगे से आ रहे कंटेनर में जोरदार धक्का मार दिया. बाइक चालक सनातन किस्कू व अदालत राणा गंभीर रूप से घायल हो गये. एंबुलेंस से दोनों को दुमका अस्पताल भेज दिया. इधर घटना स्थल से कंटेनर जिसका नम्बर पीबी 04 एबी 2426 कुछ दूर भाग गया था.मसलिया पुलिस ने कंटेनर को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है.घटना के तुरंत बाद करीब 9:05 से 10:35 तक परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क जाम रखा. जाम में सड़क के दोनों छोर में सैकड़ो छोटी बड़ी वाहन फंसे रहे. मौके पर अंचल अधिकारी रंजन यादव, बीडीओ मो अजफर हसनैन एवं थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर किसी तरह जाम को हटाया.स्थानीय लोगों व परिजनों ने सामूहिक रूप से स्पीड ब्रेकर देने को लेकर एक आवेदन अंचल अधिकारी को सौपा गया.साथ ही परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग भी रखा. फोटो/सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण फोटो/लोगों को समझाते प्रशासनिक अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel