प्रतिनिधि, दुमका नगर विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को दुमका के संताल परगना महाविद्यालय प्रशाल में 32वां विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ खिरोधर प्रसाद यादव उपस्थित थे. शुरुआत लालबाबा, सिदो-कान्हू और फूलो-झानो के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की मौत दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने स्वागत भाषण के जरिए सभी का स्वागत किया. इसके अलावा एसपी कॉलेज के प्राचार्य ने भी आदिवासी संस्कृति से लोगों को अवगत कराया. अलग-अलग छात्रावास के छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा. मौके पर पूर्व छात्र नेता उमेश हेंब्रम, कोरनेलियस किस्कू, राजेंद्र मुर्मू, ठाकुर हांसदा, दिनेश टूडू, दास साेरेन, रोहित मुर्मू, सुनीता मुर्मू, मोनिका मरांडी, सरोबली हांसदा, संतोषी किस्कू, सोनी सोरेन, प्रेमलता टुडू, जूलियस मरांडी, सुनील बेसरा, लक्ष्मी किस्कू, पूनम किस्कू, करण बास्की, संजू हांसदा, विष्णु मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

