हंसडीहा. ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पर हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति अब भी प्रारंभिक दौर में अटकी है. एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. दर्जनों पैसेंजर, स्पेशल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और वंदे भारत जैसी ट्रेन प्रतिदिन इस स्टेशन से गुजरती हैं. परंतु यात्रियों की सुविधा के नाम पर हालात निराशाजनक बने हुए हैं. प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त शेड नहीं होने से यात्रियों को धूप और बारिश दोनों मौसमों में परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं आरक्षण काउंटर की सुविधा के अभाव में टिकट लेने के लिए लोगों को दूसरे स्टेशनों का रुख करना पड़ता है. स्टेशन तक जाने वाली एक्सेस रोड भी जर्जर स्थिति में है. हल्की बारिश में ही जल-जमाव से रास्ता दलदल में बदल जाता है. स्थानीय यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल टाइमटेबल और घोषणाओं की उचित व्यवस्था नहीं होने से कई बार ट्रेन छूट जाने जैसी स्थिति बनती है. बावजूद इसके रेलवे के अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि हंसडीहा स्टेशन को जल्द से जल्द यात्रियों के अनुकूल बनाया जाये. शेड, आरक्षण केंद्र, डिस्प्ले बोर्ड और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाएं जल्द उपलब्ध करायी जानी चाहिए. ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

