24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका मेडिकल काॅलेज के मेस-कैफेटेरिया का टेंडर रद्द, अब अपने स्तर से ही छात्र-छात्राएं चलायेंगे मेस

छात्र-छात्राओं की मांग थी कि मेस का टेंडर रद्द किया जाय और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाय. कॉलेज प्रशासन की ओर से पहल करते हुए मेस का टेंडर रद्द कर दिया गया और खाली करने का निर्देश दिया गया था.

दुमका : फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहे बॉयज, गर्ल्स मेस और कैफेटेरिया का टेंडर रद्द कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मांग पर दोनों मेस और कैफेटेरिया का टेंडर रद्द कर दिया गया. कॉलेज प्रशासन के निर्देश पर गर्ल्स मेस और कैफेटेरिया को खाली करा दिया गया है. वहीं बॉयज मेस को खाली करने की प्रक्रिया चल रही है. प्रिंसिपल डॉ चौधरी ने बताया कि बॉयज मेस दुर्गा पूजा के समय से ही बंद था. इसलिए छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. गर्ल्स मेस और कैफेटेरिया को चलाया जा रहा था. मेस के संचालन से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं संतुष्ट नहीं थे. ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात चंदन नाम के युवक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रसोइया के साथ मारपीट की थी, जिसका विरोध छात्रों ने किया था. दूसरे दिन उसी विवाद को लेकर बाहरी लोगों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया था और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि मेस का टेंडर रद्द किया जाय और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाय. कॉलेज प्रशासन की ओर से पहल करते हुए मेस का टेंडर रद्द कर दिया गया और खाली करने का निर्देश दिया गया था.

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका के प्रिंसपल डॉ अरुण कुमार ने कहा कि गर्ल्स मेस और कैफेटेरिया को खाली कर दिया गया है. बॉयज मेस के संचालिका को नोटिस दिया गया है. जिसे खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है. छात्र-छात्राओं ने आवेदन देकर अपने स्तर से मेस चलाने की इच्छा जाहिर की है.

Also Read: दुमका मेडिकल कॉलेज में होगी डॉकटरों की कमी, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें