बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की तैयारी चल रही है. विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला इस बार होगा और भव्य, आगामी 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. लाखों श्रद्धालुओं के लिए भव्य और सुरक्षित व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र व मंदिर में कार्य शुरू कराने को लेकर उपायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारी को समय पूर्व सभी तरह के कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. पेयजल व स्वच्छता विभाग को शिवगंगा की साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया. मेला शुरू होने में डेढ़ माह बचा है, शिवगंगा के पानी को बाहर निकालकर इसमें पाइप लाइन द्वारा स्वच्छ पानी भरा जायेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग फिटकरी, एलम, चूना आदि देकर तालाब के पानी को स्वच्छ बनायेगा. वहीं शिवगंगा में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए श्रद्धालुओं को तालाब के गहराई में जाने से रोकने के लिए शिवगंगा के चारों और स्थायी बेरीकेडिंग की जायेगी. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि सभी विभाग के अधिकारी बेहतर व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुट गये हैं समय पूर्व सभी तरह के कार्य पूर्ण हो जायेंगे. आपात स्थिति में निपटने हेतु शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम सक्रिय रहेगी. साथ ही स्थानीय गोताखोरों के लिए अलग ड्रेस कोड पर्याप्त संख्या में लाईफ जैकेट एवं ट्यूब की भी व्यवस्था रहेगा. वहीं डीपीआरओ द्वार सम्पूर्ण मेला क्षेत्र व शिवगंगा के चारों और बैनर, सूचना पट्ट पर्याप्त साइनेज आदि लगाये जायेंगे. श्रावणी मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया गया है. मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर डस्टबीन लगाया जायेगा. ताकि मेला क्षेत्र साफ सुथरा रह सके. निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी, दुरुस्त कराये जा रहे तार श्रावणी मेले के दौरान मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था रहेगी. इसे लेकर विद्युत विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है. मंदिर परिसर लगातार पानी से भींगे रहने के कारण विद्युत करंट फैलने की आशंका बनी रहती है. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका एवं विद्युत कार्य प्रमंडल धनबाद द्वारा मंदिर परिसर व उसके बाहर कहीं भी नग्न तार है, तो उसे तुरंत दुरुस्त कराया जा रहा है. अधिकारी मंदिर परिसर में विद्युत जांच कर फिटनेस प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करेंगे. वहीं शिवगंगा कुशवाहा धर्मशाला के बीच रास्ते से सटे ट्रांसफॉर्मर को हटाकर अन्यत्र स्थापित किया जायेगा. रंग-रोगन व मंदिर प्रांगण में टाइल्स मरम्मत कार्य शुरूक्यू कॉम्प्लेक्स भवन में श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर कई व्यवस्था कराये जायेंगे. बैरीकेडिंग, लाइट, पंखे, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी, जगह जगह एलइडी स्क्रीन द्वारा जलार्पण का सीधा प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी. क्यू कॉम्प्लेक्स के निचले तल पर बने स्टील स्पाइरल को मोडीफाइड कर हर स्पाइरल से निकासी गेट का निर्माण कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल दुमका के द्वारा कार्य कराया जायेगा. देवघर से जरमुंडी, हंसडीहा से दर्शनियाटिकर, दर्शनियाटिकर से शिवगंगा तालाब, नोनीहाट से हंसडीहा, सरडीहा से क्यू कॉम्प्लेक्स पथ, बासुकिनाथ से महारो एवं बासुकिनाथ रिंग रोड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होगी. 500 सीसीटीवी से होगी निगरानी, लगेंगे आठ जलार्पण काउंटरसम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी करीब 500 सीसीटीवी के द्वारा की जायेगी. मेला क्षेत्र में हाइ रिज्यूलेशन एचडी कैमरा लगाया जायेगा. मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में लगे पहले से सीसीटीवी की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. मंदिर सिंह द्वारा पर स्थित जलार्पण काउंटर की साफ-सफाई व मरम्मत कराया जायेगा. आठ जलार्पण काउंटर के माध्यम से श्रद्धालु जलार्पण करेंगे. इसमें वैसे श्रद्धालु जलार्पण कर सकेंगे, जो कतारबद्ध नहीं होना चाहते हैं. यहां सीसीटीवी पर गर्भगृह में भोलेनाथ का लाइव दर्शन कर कांवरिया जलार्पण करते हैं. गंगाजल सीधे पाइपलाइन द्वारा मंदिर गर्भगृह में शिवलिंग पर गिरता है. कांवरिया इंटरनेट जलार्पण भी कहते हैं स्वास्थ्य व्यवस्था रहेगी दुरुस्त, बनेगी टेंट सिटी श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दर्शनियाटिकर में बीस बेड का स्वास्थ्य शिविर एवं प्रखंड कार्यालय के सामने 40 बेड का स्वास्थ्य शिविर बनाया जायेगा. मेले में ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाईयां, व्हील चेयर, एंबुलेंस, बाइक एंबुलेंस आदि की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए जिला प्रशासन की ओर से दर्शनियाटिकर में 540 बेड , हंसडीहा में 300 बेड, खुर्द बेलगुमा में 500 बेड, देवघर दुमका मुख्य पथ रिंग रोड के पास 500 बेड, तारा मंदिर के पास 500 बेड, प्रशासनिक भवन के पास 800 बेड, दर्शनियाटिकर में भी 800 बेड टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है