होली चाइल्ड स्कूल में मनाया गया स्कूल स्थापना दिवस, बोलीं प्रधानाध्यापिका प्रतिनिधि, दुमका नगर होली चाइल्ड स्कूल का स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रधानाध्यापिका सिस्टर ईसाबेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि यह दिन स्कूल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस अवसर स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा माता मरियम को विशेष रूप से याद किया गया. प्राचार्य सिस्टर ईसाबेल ने कहा कि होली चाइल्ड स्कूल का नामकरण उन्हीं के स्मरण के फलस्वरूप हुआ है. मरियम के आशीर्वाद से ही स्कूल अपने सफलता की ऊंचाई को छू रहा है. उन्होंने कहा कि किसी स्कूल का उद्देश्य न केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में भी मदद करना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है, उसे स्वयं में छिपी उस प्रतिभा को पहचान कर निखारना होता है. इसमें स्कूल के शिक्षकों की भूमिका भी सबसे महत्वपूर्ण होती है. समारोह में विद्यालय के द्वारा गरीब और असहाय बच्चों को उपहार भी भेंट किया गया. छात्र-छात्राओं के द्वारा कत्थक, मराठी, बंगला लोक नृत्य और बॉलीवुड गीतों पर आधारित रिकार्डेड डांस प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा छात्र जीवन पर आधारित एक लघु नाटक का मंचन किया गया. मौके पर सचिव सिस्टर फिलोमीना, उप प्रधानाचार्य सिस्टर शुमा के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे. सचिव सिस्टर फिलोमीना ने अपने संदेश में बच्चों को स्कूल दिवस की शुभकामनाएं दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

