12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद के विचारों से छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित

मेरा युवा भारत के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

दुमका नगर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत केंद्र दुमका द्वारा दुमका प्रखंड के नीम पहाड़ी बसमत्ता स्थित संत कलारेट स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संत कलारेट स्कूल के प्राचार्य अंतोनिस लकड़ा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने राष्ट्रहित में किए गए स्वामी विवेकानंद के योगदान को भी याद किया. जिला साक्षरता समिति दुमका के जिला कार्यक्रम समन्वयक अशोक सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा पीढ़ी के पथप्रदर्शक थे. उनका संपूर्ण जीवन दर्शन राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत रहा है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध संदेश “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया. मेरा युवा भारत, दुमका के उदय कुमार सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के संदेशों को आत्मसात कर राष्ट्र और समाज के हित में आगे बढ़कर कुछ नया और बेहतर करने की आवश्यकता है. वहीं जनमत की शबाना परवीन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन में मानवता और राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है. उन्होंने पुरातन ज्ञान और आधुनिकता के बीच सेतु का निर्माण किया तथा महिला शिक्षा और स्वतंत्रता को लेकर दिए गए उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं उनके संदेशों का पाठ किया तथा राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्मृति वृक्ष के तहत पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं सुष्मिता लकड़ा, सोनिया कुजूर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित :

दुमका.

बंदरजोरी स्थित लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के तहत स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करना तथा उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं विचारों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक माधव पंडित द्वारा छात्रों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी गयी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कंचन मिश्रा, सहायक प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, उपप्राचार्या परिमल दे, मीडिया प्रभारी परिमल कुमार, रीता सिन्हा, शिल्पी कुमारी, सोनी कुमारी, नीलम देवी, रीतू कुमारी, रोज मेरी, विनोद मुर्मू, प्रिया सिन्हा,अशोक पाल, नीलांबर पाठक एवं फ्रांसिस हेंब्रम सहित विद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel