प्रतिनिधि, बासुकिनाथ ग्राम प्रधान लेखा होड़ संघ की प्रमंडलीय बैठक बासुकिनाथ के मंडल धर्मशाला में लक्ष्मण मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रमंडल के सभी ग्राम प्रधान व लेखा होड़ शामिल हुए. प्रमंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल ने कहा कि ग्राम प्रधान, मूल रैयत लेखा होड़ को राज्य सरकार सम्मान दे. अतिक्रमण के विरुद्ध जब प्रधान शिकायत दर्ज करायें तो मामला सरकारी खर्च पर निबटारा किया जाये. मामला सरकार बनाम रैयत हो. बैठक को देवघर जिलाध्यक्ष श्यामकांत झा, संजीव कुमार सिंह, जामताड़ा जिला अध्यक्ष अजीत दुबे, दुलाल चंद्र मांझी, सतन मांझी, अरविंद ओझा, ऋतुराज तिवारी, गोड्डा जिला अध्यक्ष आशुतोष महतो, महावीर यादव, गौरीशंकर पांडे, मधुसूदन झा, शिवशंकर गृही व रामानंद साह ने भी संबोधित किया. ग्राम प्रधान, लेखा होड़ ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन दुमका जिलाध्यक्ष लालमोहन राय ने किया, जबकि बैठक में शिवशंकर कोटवार, बिरजू मंडल, डोमन राय, श्रीपति मांझी, रामू मांझी, गौतम मिस्त्री, झारखंडी मंडल, सुदमी देवी, रामचंद्र सिंह, पगलू पंडित, रोहिन मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है