दुमका. जिला खेलकूद संघ द्वारा आयोजित 15वीं इंडोर स्पोर्ट्स 2025 का शुभारंभ गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि दुमका विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने किया. इस दौरान उन्होंने कई खेलों को खेला और प्रतिभागियों का उत्साहबर्द्धन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा की खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, यह तन ही नहीं मन को भी मजबूती प्रदान करता है. खेल को खेलने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहां मन भी स्वस्थ रहता है. इससे पहले अतिथियों का स्वागत एवं मंच संचालन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने किया. बता दें कि प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी. समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण 14 सितंबर को किया जायेगा. प्रतियोगिता में शतरंज, कैरम बोर्ड , बैडमिंटन , ताइक्वांडो, कराटे, पावर लिफ्टिंग एवं बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि विद्युत विभाग के कार्यपालक अमिताभ बच्चन सोरेन, जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल यादव तथा सम्मानित अतिथि पूर्व खिलाड़ी ब्रेंत्युस किस्कू, तुषार जोशी, शिबा बास्की, मो सलाम आदि उपस्थित थे. बैडमिंटन में सार्थक जायसवाल व जेडी बास्की पहुंचे क्वाटर फाइनल में प्रतियोगिता में करीब 700 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धा में भाग लिया है. पूरे कार्यक्रम का संयोजन निमाई कांत झा द्वारा किया जा रहा है, जबकि घनश्याम प्रसाद साह शतरंज, विकास झा व चंदन झा कैरम बोर्ड, दीपक झा बैडमिंटन, स्मिता आनंद ताइक्वांडो, जयराम शर्मा कराटे, विकास कुमार व संजीव कुमार पावरलिफ्टिंग तथा दाउद अली बास्केटबॉल के खेल गतिविधियों को संचालित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद साह, शिशिर घोष, दिनेश मंडल, मधुसूदन मुर्मू, आकाश मंडल, हरिलाल प्रसाद, प्रकाश कुमार, विशाल मरांडी, कोमल कुमारी सक्रिय भागीदारी दिख रही है. पहले दिन खेल गये मैच के परिणाम कैरम (एकल बालिका वर्ग): विजेता – मनीषा किस्कू, उपविजेता – करीना कुमारी साहा. कैरम (जूनियर सिंगल): अपने-अपने मैच जीतने वाले खिलाड़ी – मोहम्मद अरहान युवी, समीर कुमार, रौनक कुमार, आदित्य राज, कुमार युवराज, सौरव, मोहम्मद आसिफ, अभिजीत गोराई, विभूति कुमार, पंकज कुमार. बैडमिंटन (बालक U15 सिंगल क्वार्टर फाइनल): सार्थक जायसवाल (विजेता) – चिन्मय शाश्वत (उपविजेता), जेडी बास्की (विजेता) – आश्विक कुमार (उपविजेता), दिव्यांशु राज (विजेता) – अभय मिंज (उपविजेता), व प्रियम दत्ता (विजेता) – नैतिक राज (उपविजेता) कराटे: काता खेल, बालिका जूनियर : प्रथम – आदया गुप्ता, द्वितीय – अनीता साह, तृतीय – अंशु मुर्मू, चतुर्थ – सानवी, बालक वर्ग प्रथम – आरुष राज, द्वितीय – आईजैक पैट्रिक, तृतीय – वैभव कुमार, चतुर्थ – यशराज. ताइक्वांडो प्रतियोगिता: बालक वर्ग: प्रथम-सौम्या सिंह, द्वितीय-शौर्य संजीव, तृतीय-श्रीजेश यादव, बालिका वर्ग: प्रथम-आराध्या सिंह,द्वितीय-महिमा हांसदा व तृतीय-आदया चौबे. सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम आशी मरांडी, द्वितीय सहानी पोद्दार व तृतीय अक्षरा सिंह, जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्वीकृति दास, द्वितीय सानवी कश्यप व तृतीय अनुष्का मुर्मू.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

