संवाददाता, दुमका. सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को यूजी सेमेस्टर-2 परीक्षा 2024, सत्र 2023-27 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 35118 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 78.13 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं. विषयवार उत्तीर्णता दर की बात करें तो वाणिज्य संकाय के कुल 862 परीक्षार्थियों में से 86.89 प्रतिशत, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के कुल 30,950 में से 77.04 प्रतिशत, प्रकृति एवं भौतिक विज्ञान संकाय के कुल 2,413 में से 85.37 प्रतिशत तथा गणित, सांख्यिकी एवं कम्प्युटर एप्लीकेशन संकाय के कुल 893 परीक्षार्थियों में से 88.13 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. यह परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा 23 अप्रैल से 7 मई 2024 तक आयोजित की गयी थी और विश्वविद्यालय ने लगभग एक माह में इसका परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षाफल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. ओएसडी परीक्षा डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत लागू नयी नियमावली के अनुसार सेमेस्टर-3 में प्रमोशन सेमेस्टर-1 और 2 दोनों के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है. जिन विद्यार्थियों ने दोनों सेमेस्टर मिलाकर न्यूनतम 9 पेपरों में सफलता प्राप्त की है, उन्हें ही अगले सेमेस्टर के लिए प्रमोट किया गया है, जबकि ऐसे छात्र जो दोनों सेमेस्टर मिलाकर 9 से कम पेपरों में उत्तीर्ण हुए हैं. उन्हें सेमेस्टर-3 में प्रमोट होने से पहले पहले और दूसरे सेमेस्टर में न्यूनतम 9 पेपर पास करने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है