20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू के संताली विभाग में हुआ फ्रेशर्स वेलकम

प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अनुशासन व संस्कृति में ढलने की सलाह दी. कहा कि स्वागत समारोह की यह परंपरा अत्यंत सराहनीय है और इससे छात्रों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है.

दुमका. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संताली विभाग में बुधवार को नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो कुनुल कंदीर, प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ जैनेंद्र यादव, संताली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील टुडू, डॉ शर्मिला सोरेन तथा डॉ अमित मुर्मू उपस्थित रहे. कुलपति प्रो कुनुल कंदीर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संताली विभाग में इतनी बड़ी संख्या में नामांकन होना यह दर्शाता है कि क्षेत्र के युवाओं में संताली भाषा के प्रति गहरा प्रेम है. उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए अध्ययन करने की सलाह दी तथा विश्वविद्यालय परिसर को रैगिंग मुक्त बनाए रखने की अपील की. छात्रों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने और स्थानीय समस्याओं पर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया. कुलपति ने जैव विविधता को बनाए रखने हेतु पौधारोपण करने का भी आग्रह किया. प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अनुशासन व संस्कृति में ढलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्वागत समारोह की यह परंपरा अत्यंत सराहनीय है और इससे छात्रों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है. उन्होंने छात्रों से आगामी दो वर्षों का सदुपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यही समय उनके जीवन की दिशा और दशा तय करेगा. साथ ही कहा कि छात्रों की सफलता से ही विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ती है. समारोह के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी छात्रों को समय का सदुपयोग करते हुए पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ अध्ययन में जुटने की सलाह दी. कहा कि यह समय विद्यार्थियों के जीवन की नींव है, जिसे सही दिशा में लगाना अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्नातकोत्तर संताली विभाग के शोधार्थियों एवं पीजी सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel