SKMU Convocation 2025, दुमका (आनंद जायसवाल): सिदो–कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) का नौंवे दीक्षांत समारोह मंगलवार को दुमका के कन्वेंशन सेंटर में गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने की. इस मौके पर राज्यपाल ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के 78 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और 37 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की. दीक्षांत समारोह के दौरान उत्साह, उपलब्धि और युवा ऊर्जा का अनोखा संगम दिखाई दिया. सभागार मेधावी छात्रों की उपलब्धियों से गूंज उठा.
तृप्ति शोभा मरांडी बनीं सर्वश्रेष्ठ स्नातक
समारोह में दुमका के सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो की गणित विभाग की छात्रा तृप्ति शोभा मरांडी को सर्वश्रेष्ठ स्नातक छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया. उन्होंने सत्र 2021–24 में सर्वोच्च अंक हासिल कर यह उपलब्धि प्राप्त की.
Also Read: तीन महीने से खाली ‘मुख्य अभियंता’ की कुर्सी, झारखंड के सात जिलों में डैम मॉनिटरिंग ठप!
राज्यपाल ने दिया युवाओं को संदेश
छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि “दीक्षांत केवल शिक्षा का अंत नहीं, बल्कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है.” उन्होंने कहा कि जिंदगी में चुनौतियां अवश्य आएंगी, पर अवसर असीमित हैं. राज्यपाल ने युवाओं से शोध, नवाचार और कौशल विकास को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया. उन्होंने अमर शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का नाम इन महापुरुषों के नाम पर होना गर्व की बात है. राज्यपाल ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.
‘2047 तक विकसित भारत निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका’
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तय किया है और इसमें देश की युवा पीढ़ी की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों को राष्ट्रहित में योगदान देने की प्रेरणा दी.
कई अधिकारी रहे मौजूद
समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कुनुल कांडिर, जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी, डीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, विश्वविद्यालय पदाधिकारी, शिक्षक और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए.

