21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Accident : तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से युवक की मौत

खाली ट्रक सड़क किनारे पैदल चल रहे 25 वर्षीय युवक को अपने चपेट में ले लिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. तेज रफ्तार ट्रक टोटो को बचाने के क्रम में सड़क किनारे दांयी ओर उतर गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुखद. दुमका-सिउड़ी मार्ग में सादीपुर बस पड़ाव के पास हुई घटना टोटो को बचाने के दौरान पैदल चल रहे युवक को लिया अपनी चपेट में प्रतिनिधि, रानीश्वर होली के दिन शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने युवक की जान ले ली. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के सादीपुर बस पड़ाव के पास शुक्रवार की शाम दुमका से तेज गति से आ रहा खाली ट्रक सड़क किनारे पैदल चल रहे 25 वर्षीय युवक को अपने चपेट में ले लिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. तेज रफ्तार ट्रक टोटो को बचाने के क्रम में सड़क किनारे दांयी ओर उतर गया. पैदल चल रहे युवक को चपेट में ले लिया. ट्रक उसे धक्का मारते हुए निकल गया. ट्रक के धक्के से युवक सड़क किनारे नाली के पानी में गिर गया, उसे सीएचसी रानीश्वर पहुंचाया गया, जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित व चिकित्सा कर्मियों ने प्रारंभिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम देव रंजन बागती उर्फ छोटन (25) था. वह सादीपुर गांव का ही रहनेवाला था. युवक के शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. युवक के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल ही. दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया पर तब तक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार युवक को पत्नी व डेढ़ साल का बच्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel