रानीश्वर. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम कृषि विभाग के निबंधन के लिए सर्वेयर की स्थिति, बैंकों में लंबित केसीसी का आवेदन, बीज का वितरण आदि की समीक्षा की गयी. प्रभारी बीएओ को निर्देश दिया गया कि मनरेगा अंतर्गत निर्मित बिरसा कूप सिंचाई योजना के समीप गेंहू और दलहन की खेती के लिए लाभुकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के रसोइया को कार्य मुक्त करते हुए नये रसोइया चयन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा स्कूलों के जर्जर भवनों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग के तहत ऐसे कार्डधारी लाभुक जिनके द्वारा खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जा रहा है. वैसे लाभुकों की सूची सभी पीडीएस दुकानदारों को लेने का निर्देश दिया. जिन कार्डधारियों का अभी तक आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उसकी सूची भी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग के तहत सावित्रीबाई फुले योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,पूरक पोषाहार योजना आदि की प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश सभी पंचायत सचिवों को दिया गया.स्वास्थ्य विभाग के तहत रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. पंचायत राज विभाग के तहत 15 वीं वित्त आयोग मद में प्राप्त राशि का व्यय प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया.इसके अतिरिक्त मनरेगा और आवास योजना का भी समीक्षा किया गया. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी , पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.फोटो बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

