त्योहार. राखी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, गिफ्ट व मिठाई दुकानदार दिखे व्यस्त प्रतिनिधि, दुमका भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में रौनक चरम पर है. रक्षा सूत्र से लेकर मिठाई और गिफ्ट गैलरी तक की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को मनाये जाने वाले रक्षा बंधन के लिए लोग उत्साह के साथ तैयारियां कर रहे है. इस बार पर्व के अगले दिन रविवार का अवकाश होने से दूर-दराज में रहने वाले लोग भी अपने घर लौटकर त्योहार मनायेंगे. रेशम की डोर और धार्मिक डिजाइन वाली राखियां इस बार खास पसंद है. बहनें विभिन्न डिजाइन और वैरायटी की राखियां चुनने में व्यस्त हैं. दुकानदार भी ग्राहकों की पसंद के अनुसार रंग-बिरंगी राखियां उपलब्ध करा रहे हैं, जिनमें लाल, पीली, नारंगी, गुलाबी और हरे रंग प्रमुख है. कई राखियों में धार्मिक चिह्न अंकित हैं, जबकि बच्चों के लिए डिजिटल राखियां भी खूब बिक रही है. त्योहार के अवसर पर मिठाई की दुकानों पर भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बर्फी, काजू कतली, कलाकंद, सोनपापड़ी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, पेड़ा और सूखे मेवे की मिठाइयों की खूब खरीदारी हो रही है. रक्षाबंधन पर बहनों को देने के लिए गिफ्ट आइटम्स की भी मांग बढ़ गई है, जिसमें सजावटी सामान, चॉकलेट पैक और पर्सनलाइज्ड उपहार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

