दुमका नगर. नगर थाना पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर रसिकपुर तेलीपाड़ा मोहल्ले में राजेश कापरी के घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो और उसमें लदा 96 बोतल रॉयल प्लेयर प्रीमियम विदेशी शराब जब्त किया है. मामले में नगर थाना के एसआइ सुमित कुमार भगत के बयान पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार रविवार की रात करीब 10 बजे थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा को गुप्त सूचना मिली कि राजेश कापरी के घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध शराब लोड कर व्यापार के लिए बाहर ले जाने की तैयारी है. थाना प्रभारी के निर्देश पर तेलीपाड़ा पहुंचा, जहां सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी. पुलिस गाड़ी को देखते हुए तीन-चार लोग भागने लगे. पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गेट खोलकर देखा कि तीन काला सफेद काटूर्न जिस पर रॉयल प्लेयर प्रीमियम विस्की फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश ओनली लिखा हुआ था. एक काटूर्न में 180 एमएल का 48 कांच का भरा हुआ बोतल पाया गया. वहीं दो कार्टून में 375 एमएल का 48 बोतल शराब पायी गयी. स्कॉर्पियो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल एप पर जांच की तो गाड़ी का रंग काला पाया गया. लेकिन बरामद स्कॉर्पियो सफेद रंग की है. इंजन और चेचिस नंबर पूरी तरह से घिसा हुआ पाया गया. इससे प्रतीत होता है कि इंजन, चेसिस और नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ कर इस वाहन का उपयोग अवैध काम में किया जाता है. जांच के दौरान शराब और वाहन से संबंधित कागजात की खोजबीन की गयी. लेकिन नहीं मिल पाया. काफी समय तक किसी के नही आने पर स्कॉर्पियो और शराब को जब्त कर लिया गया. जो नंबर प्लेट गाड़ी में लगा हुआ है, वह किसी काले रंग के स्कार्पियो वाहन की है तथा नंबर जमशेदपुर का है, पर गाड़ी का रंग सादा है.
BREAKING NEWS
सफेद रंग की स्काॅर्पियो से 96 बोतल शराब जब्त
गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने रसिकपुर तेलीपाड़ा मोहल्ले में की छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement