सरैयाहाट. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को सरैयाहाट बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर लोगों को 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प महारैली में आमंत्रित किया, उन्हें देखने और उनकी बातों को सुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने जो गोड्डा लोकसभा में विकास कर दिखाया है. वो किसी सांसद ने अब तक नहीं किया है. सड़क और रेल का जाल बिछाया गया. देवघर में एम्स और एयरपोर्ट की सुविधा लोगों को मिल रही है. उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने को कहा. कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों के लोगों के हित के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती तो झारखंड अलग राज्य बहुत पहले हो जाता. लेकिन कांग्रेस यह नहीं चाहती थी. भाजपा ने ही झारखंड को अलग राज्य बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी के मन में गिले सिकवे हो पर देश में एक स्थिर व मजबूत सरकार जो गांव के लोगों के हित को ध्यान में रखें. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनायें. कहा कि कांग्रेस झारखंड व विकास विरोधी है. पांच दशक से अधिक समय तक देश में राज करने वाले ने कोई विकास नहीं किया. इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इन लोगों द्वारा संविधान बदलने का दुष्प्रचार कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगा. सरैयाहाट के अलावा कोठिया और मोहरा चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. मौके पर लोकसभा प्रभारी गणेश मिश्रा, गजाधर सिंह, सीताराम पाठक, मनोज मंडल, रघुनाथ रजक, प्रभु शर्मा, गौतम भगत, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो —-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है