दुमका. झारखंड सरकार की कथित जनविरोधी और आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को भाजपा ने दुमका जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की कथित फर्जी मुठभेड़ में हुई मौत और नगड़ी में आदिवासियों की खेती योग्य जमीन पर रिम्स-2 के निर्माण का विरोध रहा. दुमका नगर, सदर और गांदो मंडल की ओर से गणपति पाल के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में कार्यकर्ताओं ने उग्र नारेबाजी की और सीबीआई जांच की मांग उठायी. निवास मंडल और धर्मेंद्र सिंह बिट्टू समेत कई नेताओं ने चेतावनी दी कि भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. रामगढ़ में पूर्व सांसद सुनील सोरेन व नवल किशोर मांझी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. मसलिया में मुन्ना मिश्रा और विवेकानंद राय के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. जामा में राजू प्रसाद दर्वे व दुर्योधन राय की अध्यक्षता में आक्रोश मार्च निकाला गया. जरमुंडी में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. काठीकुंड में अभिजीत सुमन के नेतृत्व में धरना हुआ, जबकि सरैयाहाट में सीताराम पाठक ने आरोप लगाया कि सूर्या हांसदा की हत्या राजनीति के तहत की गयी. गोपीकांदर में रूपेश मंडल ने सरकार को संवेदनहीन करार दिया. रानीश्वर में जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार की कथित विफलताओं पर हमला बोला. सभी प्रखंडों से भाजपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच हो, आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा की गारंटी दी जाये और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो. आदिवासी अस्मिता की हो रक्षा : निवास मंडल सदर प्रखंड में प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चेतावनी दी कि यदि आदिवासी समाज के अधिकार और अस्मिता की रक्षा नहीं की गयी तो भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन तेज करेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार की शह पर निर्दोष आदिवासी बेटे की हत्या की गयी और अब मामले को दबाने की साजिश हो रही है. भाजपा ने स्पष्ट कहा कि इस घटना की सीबीआइ जांच के बिना न्याय संभव नहीं. यहां जिला महामंत्री पवन केसरी, गुंजन मरांडी, दीपक स्वर्णकार, नवल किस्कू, दीप्तांशु कोचगवे, सुजीत यदुवंशी, ओम केसरी, जवाहर मिश्रा, दिनेश सिंह, श्रीधर दास, मनीष कुमार,कृष्ण मुरारी,सुमन,रूपलाल राय,मृणाल मिश्रा,राम अवतार भालोटिया,अमन राज,ममता शाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रखंड में बिना पैसे दिये नहीं होता है काम : सीताराम सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व भाजपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन कर सूर्या हांसदा के एनकाउंटर मामले में सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सीओ सह बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.साथ ही सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम पाठक ने धरना प्रदर्शन को संबोधित कर कहा कि सूर्या हांसदा की हत्या राजनीति के तहत की गई है. इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है. इस कारण चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है. प्रखंड में बिना पैसा दिए लोगों का एक भी काम नहीं होता है. मौके पर भाजपा नेता मनोज पांडेय, विनोद यादव, सुरेश मंडल, मुकेश शर्मा, जगदीश राय, जय प्रकाश यादव, मुन्ना यादव, दीपक कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. राज्य की स्थिति है बदतर, विधि व्यवस्था ध्वस्त : सुनील रामगढ़ व ठाड़ीहाट मंडल इकाई द्वारा संयुक्त रूप से रामगढ़ में झारखंड सरकार के खिलाफ आक्रोश पूर्ण रैली का आयोजन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व नवल किशोर मांझी तथा महेंद्र कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड परिसर में आक्रोश प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ मवेशी हाट से प्रखंड परिसर तक रैली निकाली. आक्रोश प्रदर्शन में कार्यक्रम के प्रभारी सह पूर्व सांसद सुनील सोरेन एवं जीतलाल राय शामिल हुए. कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है. राज्य की विधि- व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया, दलाल एवं बिचौलियों ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. आक्रोश प्रदर्शन में रामगढ मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मांझी, कड़बिंधा मंडल अध्यक्ष महेंद्र मंडल, रमेश मुर्मू, जयकांत मंडल, देव नारायण पंडित, नितांय मंडल, मीरा देवी, शेर सिंह मंडल, जय प्रकाश भंडारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. सूर्या हांसदा मामले को दबाने की हो रही कोशिश : प्रभारी मसलिया. प्रखंड में प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी भाजपा मंडल के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली गयी.मसलिया सुभाष चौक से प्रखंड मुख्यालय तक आक्रोश रैली निकाली में जमकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.इस कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री मुन्ना मिश्रा थे. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद राय, गौरी शंकर यादव मुख्यरूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम प्रभारी श्री मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सूर्या हांसदा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. हत्या को एनकाउंटर का रूप दिया जा रहा है. सूर्या हांसदा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसे पुलिस मुठभेड़ का नाम दिया जा रहा है. राज्य सरकार घटना की निष्पक्ष जांच कराये.श्री मिश्रा ने कहा यह सत्कार आदिवासी विरोधी है.नगड़ी में आदिवासी के खेतिहर जमीन पर रिम्स टू किया जा रहा है. विवेकानंद राय ने कहा कि भाजपा सूर्या हांसदा को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. मौके पर गौरीशंकर यादव के अलावा मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी, नरेश चन्द्र मंडल मुन्ना मिश्रा, रविशंकर झा, भुवनेश्वर टुडू, संतोष सोरेन, बलदेव हांसदा, धरम मंडल, सुबल यादव, रूसीलाल टुडू,राजेश दत्ता, तापस नंदी, फिलिप हेंब्रम, तपन मिर्धा, कृष्ण मंडल, नंदकिशोर मंडल,राजू राय,हेमगोपाल मंडल आदि मौजूद थे. जामा: फर्जी इनकाउंटर हुआ, सीबीआई जांच कराए सरकार जामा भाजपा के दोनो मंडल के अध्यक्ष क्रमशः राजू प्रसाद दर्वे एवं दुर्योधन राय के संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन का गुरुवार को आयोजन किया गया. सुरेश मुर्मू ने कहा कि भाजपा ही नहीं कई दल आदिवासी नेता स्व. सूर्या नारायण हांसदा की फर्जी इनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. कहा कि नगड़ी में आदिवासियों की खेती योग्य रैयती भूमि पर जबरन कब्जा करना दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय तक प्रदर्शन किया इसके उपरांत बीडीओ डॉ विवेक किशोर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर कालेश्वर लायक, इंद्रकांत यादव, कालेश्वर मुर्मू, रामकृष्ण हेम्ब्रम, रामयश मांझी, हराधन मरीक, मनोज हेम्ब्रम, शंभू पंडित, देवेंद्र साह, राजकिशोर यादव, मोहन राउत, सुनील , जगदीश मंडल, रामदास मुर्मू, घोलटन खिरहर, हेमंत , कुमोद यादव, दिलीप यादव, देवेन्द्र मरीक, सुनील टुडू, कामदेव मंडल आदि मौजूद थे. जरमुंडी में पूर्व सांसद ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जरमुंडी प्रखंड इकाई, सहारा मंडल इकाई, नगर पंचायत बासुकिनाथ इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उपरांत पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, अनूप कुमार, पूनम देवी के नेतृत्व में जरमुंडी बीडीओ कुंदन कुमार भगत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.इस मौके पर मुख्य रूप से पूव अभयकांत प्रसाद, पूनम देवी, अनूप कुमार, मुरली मंडल, बालकृष्ण पांडेय, उज्जवल कुमार, पप्पू कुमार सिंह, घनश्याम पंडित, राजेंद्र यादव, कुंदन देवी, सहदेव यादव, प्रहलाद राय, रंजीत कुमार गंधर्व, बहारुद्दीन मियां, तुषार कांति भुई, अमर तिवारी, बालमुकुंद ठाकुर, मनमोहन झा, सुशील कुमार, राजू दरवे, रामरेख मांझी, मिथिलेश कुमार झा, राजेंद्र गोस्वामी, अशोक राव, खूब लाल राय, नवोद मसात, प्रमोद तिवारी, गजाधर कोटवार, जागेश्वर माल, लाली सिंह ,सुबोध मंडल, स्वरूप कुमार, जयप्रकाश शर्मा, संजय प्रसाद, पुष्पा देवी, आशा देवी, संगीता देवी, गणेश मंडल, प्रहलाद राय, सचिन राव, नवीन राव, अशोक मोदी, निर्मला रावत, दिनेश यादव, जनार्दन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. आदिवासी अस्मति की हो रक्षा, सौंपा ज्ञापन काठीकुंड. प्रखंड इकाई द्वारा मंडल अध्यक्ष अभिजीत सुमन के नेतृत्व में राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आदिवासी अस्मिता, अधिकार और न्याय की रक्षा की मांग उठाई. प्रदर्शन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज की पीड़ा और आवाज को सशक्त रूप से सरकार तक पहुंचाना बताया गया. कार्यक्रम में प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषि राज टुडू, सह प्रभारी जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल, महामंत्री रामविलास ठाकुर, उपाध्यक्ष जगतनारायण राय, राजू दत्ता, लालचंद पाल, सामुएल मुर्मू, ऐल्फेंन सोरेन, फिलीप टुडू, सुरेश देहरी, जय प्रकाश मंडल, निवारण मंडल, निमाय पाल, नारायण शर्मा, मयूरध्वज मंडल, रंजीत केवट सहित अन्य मौजूद थे. राज्य में विधि व्यवस्था चरमरायी : जिलाध्यक्ष गोपीकांदर. प्रखंड परिसर में गुरुवार को आक्रोश प्रदर्शन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी को ज्ञापन सौपा गया. मंडल अध्यक्ष नकुल शाह के नेतृत्व में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल ने कहा संवेदनहीन एवं निकम्मी हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिनो दिन बद से बदतर होती जा रही. राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया ,दलाल , बिचौलियों ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. इनका विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण मुकदमे,धमकी ,फिरौती जैसी सजा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भुगतने के लिए विवश होना पड़ रहा है. सरकारी रजिस्टर में दर्ज आंकड़े बता रहे की राज्य में प्रतिमाह 5000 से अधिक हत्या ,लूट,बलात्कार,डकैती जैसे गैर जमानती आपराधिक मामले घटित हो रहे. आक्रोश प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष नकुल शाह, दीपांशु कोचगवे, क्रिस्टोफर मुर्मू, सैमुअल मुर्मू, पतराश सोरेन, अनिल देहरी, दिलीप दास, अर्चना महारानी, अमित कुमार एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने सरकार को बताया भ्रष्ट व निकम्मी : गौरवकांत रानीश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुराना बीडीओ कार्यालय परिसर से जुलूस निकाल कर बीडीओ सह सीओ कार्यालय पहुंच कर मुख्य गेट के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा राज्य सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर आक्रोश जाहिर किया. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार संवेदनहीन , भ्रष्ट व निकम्मी है.राज्य की स्थिति दिनों दिन बद से बद्तर होते जा रहा है.राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया,दलाल, बिचौलिए पूरे सरकारी तंत्र में कब्जा जमा लिया है.सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने तथा नगड़ी के रैयतों को रिम्स 2 के नाम पर छिनी जा रही जमीन किसानों को वापस दिलाने की मांग की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष गौरवकांत,पिंटु साह, रघुनाथ दत्त, रुद्रनाथ गोराई, अजय सिंह, शोभा देवी, प्रकाश नारायण पांडेय, सुकुनाथ मरांडी, पार्थ दत्त, अरुण आढ्य आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

