डीडीसी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, विभिन्न विभाग के अधिकारियों को मिले सख्त निर्देशसंवाददाता, दुमका
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2026 के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. मेले को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें मेले आयोजन से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि महोत्सव का आयोजन 20 फरवरी से 27 तक किया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि मेले की तैयारियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कृषि विभाग द्वारा लगायी जाने वाली प्रदर्शनी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी उन्नत एवं आधुनिक कृषि तकनीकों पर आधारित होगी, जिससे किसानों को नयी कृषि पद्धतियों की जानकारी मिल सके. प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी की खेती को भी शामिल किया जायेगा, ताकि किसान वैकल्पिक व लाभकारी खेती की ओर प्रेरित हों. मेला परिसर में स्टॉल एवं पंडाल निर्माण समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर तैयारी पूरी करने को कहा. जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार को मेला अवधि के दौरान आयोजित होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं का विस्तृत कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कला दलों के चयन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने को कहा गया. आयोजन हेतु गठित विभिन्न समितियों को अपने-अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मेला परिसर की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्य समय पर पूर्ण कराने को कहा गया.मेला परिसर में लगेगा सीसीसीटीवी कैमरा, नियमित होगी सफाई
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला अवधि के दौरान निरंतर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा नियमित कचरा निष्पादन की व्यवस्था करने को कहा गया. आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की समुचित व्यवस्था, मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मेला परिसर एवं आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि मेला से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हों और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो. बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी व मेला आयोजन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

