दुमका. प्रधान डाकघर दुमका के प्रांगण में मंगलवार को वरीय डाक अधीक्षक दुमका बिनोद कुमार पंडित की अध्यक्षता में दुमका सेंट्रल व दुमका इस्ट अनुमंडल में कार्यरत सभी शाखा डाकपाल व सहायक डाकपाल की डाक जीवन बीमा-ग्रामीण डाक जीवन बीमा समीक्षा बैठक हुई. इसमें 24 सितंबर को होनेवाले महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गयी. याद हो कि डाक जीवन बीमा, डाक विभाग भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी जीवन बीमा योजना है, जो फरवरी 1884 से चली आ रही है. बैठक का मूल उद्देश्य आर्थिक रूप से पीड़ित लोगों को जीवन बीमा करके उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है. वैसे जो सरकारी, अर्द्धसरकारी कर्मचारी हैं. इसके विमित होकर लाभान्वित हो सकते हैं. इसके अलावा जो लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. ग्रेजुएट नहीं है. वे आरपीएलआइ बीमा कर सकते हैं. मौके पर अन्य कई योजनाओं की चर्चा की गयी. समीक्षा बैठक में राजीव कुमार, नीलकंठ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

