22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा का अधिकार : अब कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, होगा त्वरित निबटारा

शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा तथा मुखिया ज्योति देवी ने किया.

विभिन्न प्रखंडों में सेवा अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन लोगों ने किए आवेदन, बोले प्रखंड प्रमुख प्रभात खबर टोली, दुमका रामगढ़ प्रखंड की धोबा, भातुडिया बी तथा सिलठा ए. पंचायतो में जिला प्रशासन के निर्देश पर झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा तथा मुखिया ज्योति देवी ने किया. प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने कहा कि झारखंड सरकार के रजत जयंती वर्ष के मौके पर झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011के तहत सरकार द्वारा सेवा का अधिकार कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत सर्वजन पेंशन, खाद्य आपूर्ति, राजस्व, जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. ग्रामीणों को कार्यालय का अकारण चक्कर न लगाना पड़े. इसलिए सरकार आप तक पहुंच रही है. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिक से अधिक ज़रुरतमंदों को इस शिविर का लाभ मिले, प्रशासन इसके लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 21 से 28 तक सभी पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर आयोजित किया जाएगा. धोबा पंचायत में कुल 81 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिए गए. जिसमें सर्वजन पेंशन के लिये 36, दिव्यांग पेंशन के लिये 02, विधवा पेंशन के लिये 01, निवासी प्रमाण पत्र के लिये 08, आय प्रमाण पत्र के लिये 02, जाति प्रमाण पत्र के लिये 06, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एक, नया राशनकार्ड के लिए 24 आवेदन शामिल है. शिविर में 5 व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन का स्वीकृति-पत्र तथा 06 वृद्ध असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सिलठा ए पंचायत में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 78 आवेदन दिए गए. जिसमें जाति प्रमाण पत्र के लिए 25, निवासी प्रमाण पत्र के लिए 19, सर्वजन पेंशन के लिए 26, प्रमाण पत्र के लिए 01, प्रमाण पत्र के लिए 03, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 01 तथा नए राशन कार्ड के लिए 03 आवेदन शामिल हैं, जबकि भातुडिया बी पंचायत में ग्रामीणों द्वारा कुल 152 आवेदन दिए गए. जिसमें जाति प्रमाण पत्र के लिए 34, निवासी प्रमाण पत्र के लिए 33, आय प्रमाण पत्र के लिए 14, सर्वजन पेंशन के लिए 31, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 30, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 02 तथा नए राशन कार्ड के लिए 07 तथा विधवा सम्मान पेंशन के लिए एक आवेदन शामिल है. वहीं, मसलिया के आमगाछी, दलाही, कुसुमघाटा एवं हथियापाथर पंचायत भवन में शिविर लगाया गया. बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, जिप सदस्य बासंती मुर्मू, उपप्रमुख षष्टीपद नंदी मौजूद थे. शिविर में वृद्धा पेंशन की स्वीकृति-पत्र, स्कूली बच्चों का जाति, निवासी व आय प्रमाण-पत्र मुख्य अतिथियों के हाथों से वितरण किया. शिविर में काफी संख्या में लोग मंईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने के लिए. पोर्टल नहीं खुलने से लोग नाराज भी दिखे. शिविर में जाति, निवासी, आय, जन्म, मृत्यु, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, भूमि से संबंधित सहित कल्याणकारी योजना के तहत आवेदनों का ऑनलाइन किया गया. गोपीकांदर के कुश्चिरा पंचायत भवन में विशेष शिविर का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ विजय प्रकाश मरांडी, जिप सदस्य निशा सबनम हांसदा और पंचायत मुखिया मरांगकुड़ी मरांडी ने किया. बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में 28 तक चलेगा. इसके दूसरे दिन कुश्चिरा पंचायत भवन में शिविर में जाति प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, नया राशन कार्ड, राजस्व एवं भूमि संबंधी दाखिल खारिज वादों का निष्पादन, भूमि का मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे नया राशन कार्ड, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जुड़े अन्य सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं. इनके अतिरिक्त अधिनियम 2011 से सूचीबद्ध आमजनों से जुड़ी अन्य सेवाएं और लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित भी आवेदन प्राप्त कर निष्पादन किए जायेंगे. शिविर में लगाए गये स्टॉल पर जाति-निवासी और प्रमाण पत्र से 52, जन्म-मृत्यु निबंधन के 22, नया राशन कार्ड से 07, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 03, आधार कार्ड में 15, सर्वजन पेंशन से 08 आवेदन प्राप्त हुए. वही 10 लोगों का सिकल सेल टेस्ट और एचबी टेस्ट किया गया, साथ ही 10 स्कूली बच्चों के बीच जूता, मोजा एवं ड्रेस का वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 74 लोगों के बीच दवाई का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, पंचायत सचिव विशेश्वर महतो, गोपीकांदर पंचायत मुखिया माइकल हेंब्रम, दशरथ भगत, मनरेगा जई मनोज टुडू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. जबकि, शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल, झुनकी व हीरापुर पंचायत सचिवालय में शिविर लगा. 8वीं कक्षा के 5 छात्रों के बीच साइकिल वितरण तथा 3 जाति प्रमाणपत्र, एक आय प्रमाणपत्र निर्गत किया गया. इस दौरान मंईयां सम्मान योजना के 50 आवेदन, विभिन्न प्रकार के पेंशन के 41, पशुधन के 30, जॉब कार्ड के 10 आवेदन प्राप्त हुए. झुनकी पंचायत सचिवालय के कार्यक्रम में पार्वती महिला मंडल झुनकी को दो लाख का चेक दिया गया. इस दौरान अबुआ आवास के 381, फसल बीमा में 84, मईयां सम्मान योजना के 164, पशुधन के 94, जाति प्रमाणपत्र के 2, निवासी प्रमाणपत्र के 1, आय के 2, जॉब कार्ड के 94 व पेयजल एवं स्वच्छता के 2 आवेदन प्राप्त हुए. हीरापुर पंचायत में मईयां सम्मान योजना के 202, विभिन्न प्रकार के पेंशन के 50, अबुआ आवास के 331, पशुधन के 21, जाति प्रमाणपत्र के 5, निवासी प्रमाणपत्र के 2 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर प्रमुख हुदू मरांडी, बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिलदेव ठाकुर, एलइओ तेरेसा मुर्मू सहित अंचल व प्रखंड कर्मी मौैजूद थे रानीश्वर के धानभाषा व आसनबनी पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 137 आवेदन प्राप्त हुए. प्रमुख मार्शिला वास्की, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ शादां नुसरत की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया. 137 आवेदन में से 34 आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया तथा शेष आवेदन प्रक्रियाधीन है. दोनों पंचायत के 15 लाभुकों के बीच जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 8 जाति प्रमाण पत्र, 4 निवासी प्रमाण पत्र व 15 लाभुकों को सर्वजन पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया. साथ ही सर्वजन पेंशन योजना के तहत आसनबनी पंचायत के 6 योग्य लाभुकों को तथा धानभाषा के 3 योग्य लाभुकों का आवेदन कार्यक्रम स्थल पर स्वीकृत करते हुए प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुखिया, पंचायत सचिव, जेई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel