दुमका. बासुकिनाथधाम में 11 जुलाई से आरंभ होनेवाले राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. कहा कि इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने बासुकिनाथ धाम पहुंचेंगे. लिहाजा कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जलार्पण करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उपायुक्त ने बासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. कहा कि श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करायें. किसी भी हाल में सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी. कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवासन, पेयजल, शौचालय एवं कांवरिया रूटलाइन में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करें. श्रावणी मेला के दौरान विशेष जगहों को चिह्नित कर अग्निशमन यंत्र लगाएं. बासुकिनाथ धाम में वाहनों की पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाए. सड़कों के किनारे साइनेज लगाया जाए और शिवगंगा की सफाई बेहतर ढंग से की जाए. सावन माह में जलार्पण के लिए आये श्रद्धालु सुखद अनुभूति के साथ अपने घर लौटें. इसके लिए सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर अपना कर्तव्य निभाएं. उन्होंने कहा कि रूटलाइन की बैरिकेडिंग का कार्य मजबूती के साथ किया जाए. बैरिकेडिंग करने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थलों को चिह्नित कर लिया जाय. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाय. उन्होंने कहा कि जलार्पण काउंटर के माध्यम से भी पूरे मेला अवधि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जलार्पण काउंटर को बेहतर ढंग से बनाया जाय. सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, निदेशक आईटीडीए रवि जैन, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली सहित अन्य विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है