25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपस्थित रहनेवाली बास्कीडीह की सहायिका होंगी चयनमुक्त

सिद्पहाड़ी एवं हाड़ोरायडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप एलएनटी कम्पनी द्वारा सिंचाई पाइप बिछाने के क्रम में तोड़ दिये जाने से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया.

मसलिया. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रमुख बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में उन्होंने अनुपस्थित रहे वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वन विभाग एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे, जिस कारण सम्बंधित विभाग की समीक्षा नहीं हो सकी. पेयजल की समीक्षा में सामने आया कि सिद्पहाड़ी एवं हाड़ोरायडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप एलएनटी कम्पनी द्वारा सिंचाई पाइप बिछाने के क्रम में तोड़ दिये जाने से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया. रानीघाघर पंचायत के सदस्य द्वारा केशोरायडीह गांव की स्वास्थ्य सहिया चयन तीन सालों से लंबित रहने का कारण पूछा. स्वास्थ्य विभाग से आये डॉ विकास कुमार ने कहा कि उनका चयन रद्द कर दिया गया है. मुखिया बीरेंद्र किस्कू ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने की मांग की. उनके द्वारा लैम्प्स भवन निर्माण पर भी सवाल उठाया गया. बाल विकास परियोजना की समीक्षा के दौरान बास्कीडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के लम्बी अवधि से केंद्र में अनुपस्थित रहने पर सेवामुक्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश हुआ. मौके पर उपप्रमुख षष्टी पद नंदी, मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, बीपीओ संजीव प्रसाद, मो जब्बार अंसारी, आशा रोज हांसदा, विकास कुमार, बाबूराम टुडू, डॉ अवधेश कुमार विद्यार्थी, जयदेव सोरेन, अविनाश मुर्मू, मिथलेश कुमार, श्यामसुंदर सिंह, रंजीत कुमार मंडल, बलदेव हांसदा, धरम मंडल, चुनु मोहली, डॉ विकास कुमार, शाहजहां अंसारी, प्रेम मुर्मू, रोनाल्ड हांसदा, भीम कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel