प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर में ग्राम प्रधानों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भीम सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन मजबूती, 14 अगस्त को दुमका में ग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन, लगान वसूली समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रखंड सचिव अशोक कुमार मुर्मू ने बताया कि पेसा कानून को लेकर 14 अगस्त को दुमका में धरना प्रदर्शन होगा. सभी ग्राम प्रधानों से शामिल होने की अपील की. उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि वे अपने मौजा में बारिश से घरों की सूची आवेदन के साथ अंचल कार्यालय में जमा करें. लगान वसूली का मासिक लक्ष्य पूरा करें. मौके पर देवी हांसदा, डॉक्टर अंसारी, भीम हांसदा, मिहिर कुमार मंडल, सुकदेव राय, सुंदरी देहरीन, धीरेन किस्कू, कृष्ण मंडल, वकील बास्की, कोर्नेल टुडू, मीरू हांसदा, रासमुनी हांसदा, तुलसी मिर्धाइन, मानेश्वर हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

