प्रतिनिधि,मसलिया संताल आवासीय विद्यालय मसलिया के अनुज कुमार ने 482 अंक लाकर जिले में सकेंड स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने जिले के साथ राज्य का भी नाम रोशन किया है. राज्य स्तर पर टॉप टेन में भी जगह बनाने में कामयाब रहे है. उनके बेहतर प्रदर्शन से विद्यालय परिवार खुश है. वह सरैयाहाट प्रखंड के चड़कापाथर गांव के निवासी है. उनके पिता जयप्रकाश मंडल व्यवसायी है. माता आशा देवी गृहिणी है. अनुज कुमार डॉक्टर बनना चाहता है. इसके लिए वह नीट की तैयारी दिल्ली में शुरू कर चुके हैं. फरवरी में पीडब्ल्यू विद्यापीठ संस्थान के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में वह ऑल इंडिया में तीसरे स्थान पर रहे थे. संस्थान की ओर से उन्हें दो साल के लिए नीट की तैयारी निशुल्क कराने की घोषणा की गयी है. उनको बेहतर रैंक लाने पर एक लाख का चेक व एक लेपटॉप भी उपहार स्वरूप प्रदान किया है. दिल्ली में रहकर अनुज फिलहाल नीट की तैयार कर रहे हैं. अनुज के द्वारा 10वीं परीक्षा में बेहतर परिणाम से परिजन सहित स्कूल परिवार में उत्साह का माहौल है. अनुज प्राचार्य डॉ कौशल कुमार व माता-पिता को सफलता का श्रेय दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है