अंशु राज 472 अंक लाकर बनीं प्रखंड टॉपर प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में मैट्रिक परीक्षा में 624 छात्रों में 550 छात्र सफल रहे. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि विद्यालय में कुल 624 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया था. इसमें से 550 छात्र उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बताया कि अंशु राज 472 अंक लाकर टॉपर बना, जबकि श्रेया कुमारी ने 469 अंक प्राप्त कर द्वितीय टॉपर. रामेश्वर दत्ता ने 456, अमन कुमार झा ने 452, ओम कुमार राव ने 451, मंजीत मन्नत 445, सुमित कुमार 445, पारुल प्रीयम ने 444 अंक, पूजा कुमारी ने 442, वैभव वत्स ने 439 अंक तथा प्रणव सिन्हा ने 435 अंक प्राप्त कर टॉप-10 में शामिल हुए. प्राचार्य प्रमोद कुमार ने श्रेया की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर लगन का परिणाम है. अंशु राज व श्रेया कुमारी ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

