ePaper

मसलिया पुलिस तालडंगाल हत्याकांड के उद्भेदन के करीब

25 Jan, 2026 10:52 pm
विज्ञापन
मसलिया पुलिस तालडंगाल हत्याकांड के उद्भेदन के करीब

बीती रात तालडंगाल मोड़ के समीप युवक की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर कई अहम सबूत जुटा लिए हैं.

विज्ञापन

मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के तालडंगाल मोड़ पर हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के संकेत हैं. पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के काफी करीब पहुंच चुकी है. उल्लेखनीय है कि बीती रात तालडंगाल मोड़ के समीप 21 वर्षीय युवक चुआपानी हांसदा की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना के बाद मसलिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर कई अहम सबूत जुटा लिए हैं. पुलिस को घटनास्थल से खून के धब्बे लगे पत्थर, कलाई का बाला सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं, जो जांच को मजबूत कर रहे हैं. इन सबूतों के आधार पर पुलिस हत्या की साजिश में शामिल संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में शक की सुई किसी करीबी व्यक्ति की ओर इशारा कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि किसी भी तथ्य को नजरअंदाज न किया जाए. मसलिया पुलिस का दावा है कि पुख्ता सबूतों के आधार पर जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. कांड का खुलासा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि दो-तीन दिनों के भीतर इस जघन्य हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझा ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BINAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें