ePaper

जामा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

25 Jan, 2026 11:07 pm
विज्ञापन
जामा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

थाना के सामने वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को देख एक अपाचे बाइक सवार अचानक बाइक मोड़कर दुमका की ओर भागने लगा.

विज्ञापन

जामा. जामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के सरगना एवं विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्त नवीन कुमार सिंह उर्फ नवीन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह जामा थाना कांड संख्या 45/25 का नामजद अभियुक्त था और लंबे समय से फरार चल रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को जामा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि नवीन बिना नंबर प्लेट की सादे रंग की अपाचे बाइक से दुमका से जामा की ओर आ रहा है. सूचना मिलते ही जामा पुलिस ने थाना के सामने वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को देख एक अपाचे बाइक सवार अचानक बाइक मोड़कर दुमका की ओर भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम नवीन सिंह, पिता स्व. जगत नारायण सिंह उर्फ जगमोहन सिंह, ग्राम असना थाना, थाना मुफस्सिल, जिला दुमका बताया. जब उससे बाइक के कागजात मांगे गए तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया. अपने स्वीकारोक्ति बयान में नवीन ने बताया कि वह विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर उन्हें बेच देता था या चोरी की वारदातों में उक्त बाइक का इस्तेमाल करता था. उसने जामा थाना क्षेत्र के अलावा दुमका नगर, दुमका मुफस्सिल, काठीकुंड थाना, बोकारो स्टील सिटी थाना, बेरमो थाना (बोकारो) एवं चंद्रपुरा थाना (बोकारो) क्षेत्रों से भी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की. इन सभी थानों में उसके विरुद्ध पहले से प्राथमिकी दर्ज है. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि नवीन के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें वह नामजद अभियुक्त है. इससे पहले भी उसके पास से सात मोटरसाइकिलें जब्त की जा चुकी हैं. इस बार उसे अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में गठित जांच दल में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक इंतेखाब आलम, हवलदार कमल सिंह, आरक्षी पुरुषोत्तम यादव एवं सहायक आरक्षी सिमोन हांसदा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BINAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें