14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार मेले को प्रभावी बनायें, बड़ी कंपनी हों शामिल : डीसी

बैठक में जिला नियोजन विभाग के अंतर्गत नवंबर में आयोजित रोजगार मेले की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई.

रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और कौशल विकास से जुड़े कार्यों की हुई समीक्षा संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने जिले में रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और कौशल विकास से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में जिला नियोजन विभाग के अंतर्गत नवंबर में आयोजित रोजगार मेले की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने मेले में चयनित छात्रों की अद्यतन जानकारी ली. 24 जनवरी को आयोजित होने वाले मेगा रोजगार मेले को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. कहा कि इस बार और भी अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करें. बड़ी एवं प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित करें. छात्रों को अवसरों से जोड़ने के लिए विशेष रणनीति तैयार करें. उन्होंने काउंसलिंग के लिए प्रशिक्षित 20 मास्टर ट्रेनरों को भी जनवरी के रोजगार मेले की पूरी तैयारी और प्रक्रिया से अवगत कराने को कहा, ताकि वे छात्रों को रोजगार अवसरों के लिए बेहतर तरीके से मार्गदर्शन कर सकें. श्रम विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से बाहर काम के लिए जा रहे श्रमिकों के पलायन की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पलायन को रोकने के लिए जेएसएलपीएस, मनरेगा और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. उपायुक्त ने जेएसएलपीएस, श्रम विभाग व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर उन पंचायतों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां से अधिक पलायन हो रहा है. वहां विशेष शिविर आयोजित कर श्रमिकों का पंजीकरण, जागरुकता तथा उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने इसे मिशन मोड में संचालित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सरकारी आइटीआइ संस्थानों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि आइटीआइ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिले. ताकि अधिक से अधिक प्लेसमेंट सुनिश्चित हो. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, विभिन्न आइटीआइ संस्थानों के प्रिंसिपल और संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel