10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोमोज खरीदने के विवाद में चला चाकू, तीन जख्मी

हमला का आरोप ठेला संचालक सौरभ पाठक और उसके पिता पर लगा है. देर शाम तक सौरभ ने दोनों भाईयों पर हमले करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस दूसरे पक्ष के आवेदन का इंतजार कर रही है.

एक युवक रेफर, दो का चल रहा इलाज ठेला संचालक व उसके बेटे पर हमले का आरोप संवाददाता, दुमका दुकान में मोमोज खरीदने गये ग्राहक व दुकानदार के बीच रविवार शाम को मारपीट हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया है कि ग्राहक के रूप में गये दो भाई और ठेला संचालक आपस में उलझ गये. जमकर मारपीट के बाद चाकू तक चल गया, जिसमें दोनों भाई समेत तीन लोग जख्मी हो गये. युवक मनीष सिंह को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. हमला का आरोप ठेला संचालक सौरभ पाठक और उसके पिता पर लगा है. देर शाम तक सौरभ ने दोनों भाईयों पर हमले करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस दूसरे पक्ष के आवेदन का इंतजार कर रही है. दरअसल, सौरभ पाठक फास्ट फुड का ठेला लगवाते हैं. रात करीब नौ बजे दुर्गास्थान परिसर में रहने वाले रोबिन सिंह के दोनों बेटे मनीष व सौरभ सिंह मोमोज खाने के लिए आया. ठेला पर काम करने वाले युवक ने बताया कि मोमोज खत्म हो गया है. इस बात को लेकर दोनों की कर्मी से बहस होने लगी. आरोपों के मुताबिक दोनाें भाई ने कर्मी की पिटाई कर दी, जब इसकी जानकारी सौरभ पाठक को मिली तो वह भी पिता के साथ पहुंच गया. मनीष के आरोप के मुताबिक चाकू निकालकर उनपर हमला कर दिया गया. मनीष ने बचाव किया तो चाकू सिर में लग गया. मारपीट में भाई सौरभ सिंह भी घायल हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालत अधिक खराब होने की वजह से मनीष को परिजन बेहतर इलाज के लिए बाहर लेकर चले गये. पुलिस का कहना है कि अभी दुकानदार की ओर से ही आवेदन मिला है. दूसरे पक्ष का आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel