प्रतिनिधि, दुमका नगर झामुमो ने शुक्रवार को टीन बाजार चौक में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जीत का जश्न उत्साहपूर्वक मनाया. जिला संगठन सचिव रवि कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की. कार्यक्रम में प्रखंड सचिव विजय मल्लाह, पेंटल दा, मो. कैस, मो. विक्की, राम मंडल, पराक्रम शर्मा, गौरव झा, मधु अली खान, अमित रक्षित, मनोज रक्षित, सोनू शेख, ईश्वर कुमार, राजीव राज समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. विजय के नारे लगाकर माहौल को जोश से भर दिया गया. इधर, काठीकुंड में भी झामुमो इकाई ने उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की जीत पर गांधी चौक में जश्न मनाया. प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. जीत की खुशी में मिठाइयां बांटीं. मौके पर सिमोन टुडू, मनोहर अग्रवाल, रविंद्र नाथ लाहा, हेमंत भगत, अजय भगत, जीबनेस सोरेन, इम्तियाज अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

