28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे शिरकत

Jharkhand News: दुमका के एग्रो पार्क स्थित कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

Jharkhand News: दुमका-झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मंगलवार (24 सितंबर) को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. यह दीक्षांत समारोह एग्रो पार्क स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास इस समारोह में शामिल होंगे.

63 मेधावी छात्र-छात्राओं को देंगे मेडल और डिग्री

झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार के हाथों बेस्ट ग्रेजुएट सहित यूजी-पीजी के टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. कुल 63 मेधावी छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान करेंगे. सभी पीएचडी स्कॉलर्स को समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो क्षिति भूषण दास द्वारा उपाधि प्रदान की जायेगी. पूरा समारोह दो घंटे का होगा. कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल सह कुलाधिपति का आगमन 10 बजे होगा. उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से लोटा-पानी से किया जायेगा. समारोह लगभग 12 बजे तक चलेगा.

राज्यपाल ने किया बाबा बासुकिनाथ का रुद्राभिषेक

देवघर से दुमका जाने के क्रम में सोमवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बासुकिनाथ धाम पहुंचे. राज्यपाल श्री गंगवार ने यहां विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा से आशीर्वाद मांगा. तीर्थ पुरोहितों के दल ने राज्यपाल और उनके स्वजनों से विधिवत संकल्प कराकर भगवान भोलेनाथ की षोडशोपचार पूजा करवायी और रुद्राष्टाध्याई का पाठ कर रुद्राभिषेक संपन्न कराया. पूजा के बाद राज्यपाल ने बताया कि देश और राज्य की खुशहाली के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की है.

Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की खूंटी-सिमडेगा को 734.55 करोड़ की सौगात, केंद्र से मांगा 1.36 लाख करोड़ बकाया

Also Read:Jharkhand High Court: झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच सीबीआई को हैंडओवर, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Also Read: Jharkhand Weather Alert: झारखंड में झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट, कब से होगी भारी बारिश?

Also Read: झारखंड में झमाझम बारिश, बीच सड़क पर कहां फंसी शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी?

Also Read: गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ, कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें