दुमका नगर. सेंट जेवियर्स कॉलेज दुमका के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभागाध्यक्ष डॉ कुसुम कानन मिश्रा ने गुरुवार को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कोपरमैन प्रदर्शन और प्रबंधन पर सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. सम्मेलन में विश्वभर के शोधकर्ताओं ने अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए. डॉ कुसुम कानन मिश्रा ने बताया कि उनका शोध भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में सतत नेतृत्व एसईएम और एएनएन विश्लेषण के दृष्टिकोण से शीर्षक पर आधारित था, जिसमें उन्होंने ग्रीन नेतृत्व शैली, संगठनात्मक संस्कृति और पर्यावरणीय प्रदर्शन के बीच के जटिल संबंधों का विश्लेषण प्रस्तुत किया. यह शोध डॉ मिश्रा ने अपने सह-लेखक डॉ मृदनीष झा के साथ मिलकर किया है. इस संयुक्त अध्ययन को सम्मेलन में शोध समुदाय द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुई. विशेष बात यह रही कि इस शोध पत्र को एक प्रसिद्ध स्कोपस-इंडेक्स्ड जर्नल में प्रकाशन के लिए भी स्वीकार कर लिया गया है, जो शैक्षणिक उपलब्धि की दृष्टि से एक उल्लेखनीय मान्यता है. डॉ कुसुम कानन मिश्रा सेंट जेवियर्स कॉलेज दुमका में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख हैं और वे इस क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में यह विभाग निरंतर प्रगति कर रहा है और दुमका को व्यावसायिक अध्ययन के एक उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है. यह उपलब्धि न केवल दुमका बल्कि पूरे संताल परगना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

