9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू: दिग्घी कैंपस में छात्रावास निर्माण अटका, पीजी छात्राएं इंतजार में

लगातार उदासीनता पर संवेदक कंपनी को डिबार किया जा चुका है. 200 छात्राओं के लिए बन रहे हॉस्टल का काम महीनों से बंद. 14 करोड़ की परियोजना अधर में, मरम्मत कार्य भी शुरू नहीं.

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी स्थित कैम्पस में 200 छात्राओं के लिए बनाये जा रहे छात्रावास के प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया है और पूरी परियोजना अटक गयी है. पिछले कई महीनों से इस परियोजना में एक ईंट तक नहीं जोड़ी जा सकी है. मामले में विश्वविद्यालय की ओर से कई बार हुए पत्राचार के बाद झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड संबंधित संवेदक एजेंसी को डिबार कर दिया है. लगभग 14 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत पीजी की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराने के साथ-साथ सामने में अवस्थित विश्वविद्यालय के पदाधिकारियाें के लिए बनाये गये आवासों की भी मरम्मत करायी जानी थी. इन पुराने भवनों की मरम्मत का काम तो शुरू भी नहीं हो पाया था, पर छात्रावास के निर्माण के लिए ग्राउंड फ्लोर के बाद पहले तल की संरचना खड़ी की जा रही थी, उसकी ढलाई के अलावा फर्निशिंग-फ्लोरिंग का काम होना बचा हुआ था. खिड़की-दरवाजे और ग्रिल आदि लगवाये जाने थे. इधर, पीएम रूसा से छात्रावास के लिए उपस्कर के लिए राशि भी उपलब्ध हो चुकी थी, पर कार्य पूरा न होने की वजह से उपस्कर की खरीद नहीं की जा सकी. संवेदक एजेंसी मेसर्स गुप्ता कंस्ट्रक्शन को यह काम अप्रैल 2023 में ही पूरा कर देना था.

इन कामों को भी कराने में संवेदक ने नहीं दिखायी दिलचस्पी :

जिस संवेदक कंपनी को 200 बेड वाले हॉस्टल के निर्माण के साथ-साथ ऑफिसर्स क्वार्टर की मरम्मत का काम दिया गया था, उसी संवेदक कंपनी को एकेडमिक ब्लॉक का एक्सटेंशन, बाथरूम के निर्माण, स्टूडेंट्स के लिए एक्टिविटी सेंटर का भी निर्माण होना था. ये सभी काम भी इन दिनों अधर में लटका हुआ है.

क्या कहते हैं विवि के अधिकारी :

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पीजी कर रही छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण लंबे समय से अधर में है. संबंधित संवेदक कंपनी के उदासीन रवैये और अब तक कार्य पूरा न होने से उत्पन्न परेशानी से निगम के शीर्ष अधिकारी को अवगत कराया गया है. संबंधित संवेदक को हटाकर नये सिरे से बचे कार्य की निविदा कराने की बात कही गयी है.

– डॉ अब्दुस सत्तार, सीसीडीसी

क्या कहते हैं संबंधित अभियंता :

हॉस्टल सहित इस प्रोजेक्ट के बचे हुए कार्य का आकलन कर लिया गया है. संबंधित संवेदक एजेंसी को डिबार कर दिया गया है. नये सिरे से बचे हुए काम की निविदा जल्द ही आमंत्रित करायी जायेगी और काम को पूरा कराया जाएगा. प्रोजेक्ट के तहत 200 बेड का गर्ल्स हॉस्टल सहित अन्य काम होने थे. उम्मीद है कि नये सिरे से टेंडर होने पर द्रुत गति से काम करा लिया जाएगा.

– राजू कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण निगम लिमिटेड.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel