छह सूत्री मांगों को लेकर पलाश जेएसएलपीएसकर्मियों ने दिया धरना, कहा प्रतिनिधि, दुमका नगर राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को खूटाबांध स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय परिसर में पलाश जेएसएलपीएस के कर्मियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व टिंकू मंडल ने किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी छह सूत्री मांग-पत्र जेएसएलपीएस पदाधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि वे लंबे समय से अपने हितों और वर्तमान परिस्थितियों से संबंधित मांगें लगातार उठा रहे हैं, लेकिन अब तक उन पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी है. टिंकू मंडल ने कहा कि पलाश जेएसएलपीएस के कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तीकरण और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वंचित वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में उनकी भूमिका बेहद अहम है. इसके बावजूद उनके आजीविका संबंधित मुद्दे उपेक्षित बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि एल-5 से एल-8 श्रेणी के कर्मियों की समस्याओं को दूर करने के लिए संघ लगातार प्रयासरत है. उन्होंने मांग की कि पलाश जेएसएलपीएस में कार्यरत कर्मियों का एनएमएमयू पॉलिसी, जिसे 2024 के अंत तक लागू होना था, उसे बिना किसी परिवर्तन के तत्काल लागू किया जाये ताकि महंगाई के दौर में कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिल सके. पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट से हटाकर आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने तथा अन्य सुविधाएं प्रदान करने की भी मांग की गयी. इसके अलावा संघ ने एचआर मैन्युअल के अनुसार 10 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि, अनुभव एवं योग्यता के आधार पर आंतरिक प्रोन्नति, स्तर-7 से स्तर-8 में छूटे कर्मियों की गृह जिले के निकटवर्ती प्रखंडों में पुनः पदस्थापना और वेतन भुगतान प्रणाली को एसएनए स्पर्श से जोड़ने की मांग रखी. चेतावनी दी गई कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को सड़क से सदन तक ले जाया जाएगा. कार्यक्रम में एल-5 से एल-8 वर्ग के सभी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

