एनसीसी भवन में 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन ने मनाया 78वां एनसीसी दिवस प्रतिनिधि, दुमका नगर 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन, दुमका ने 78वां एनसीसी दिवस रविवार को नेशनल उच्च विद्यालय स्थित एनसीसी भवन में मनाया. आयोजन न केवल कैडेटों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि एनसीसी के मूल्यों- अनुशासन, सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं नेतृत्व- को पुनः स्मरण कराने का एक सशक्त अवसर भी बना. विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सीनियर एवं जूनियर विंग के एनसीसी कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बटालियन से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कैडेटों ने भाग लिया. पर्यावरण प्रदूषण एवं इसके निवारण के उपाय विषय पर कैडेटों ने अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कैडेटों ने जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, प्लास्टिक प्रदूषण, वन कटाई, ग्लोबल वार्मिंग आदि मुद्दों को अत्यंत प्रभावशाली तरीके से दर्शाया. कई पोस्टरों ने यह संदेश भी दिया कि प्रत्येक नागरिक अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार लाकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. इस दौरान साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को नकद छात्रवृत्ति से भी सम्मानित किया गया. यह छात्रवृत्ति उन कैडेटों को प्रदान की गयी, जिन्होंने वर्ष भर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं एनसीसी गतिविधियों में अनुकरणीय योगदान दिया था. इस सम्मान ने न केवल उनके मनोबल को बढ़ाया, बल्कि अन्य कैडेटों को भी उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित किया. इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल यादव ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण संस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि एनसीसी में दिए जानेवाले प्रशिक्षण, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सेवा की भावना राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक स्तंभ है. उन्होंने कैडेटों से आह्वान किया कि वे समाज और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभायें. ऐसे कार्य करें, जो उनके आसपास सकारात्मक परिवर्तन ला सकें. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक चुनौती बन चुका है और इससे निबटने के लिए युवाओं एवं कैडेटों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कैडेटों को जागरूक नागरिक बनने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे, लेकिन प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. सभी प्रतिभागियों ने आपसी बातचीत के माध्यम से अपने अनुभव साझा किया. यह अनौपचारिक चर्चा कैडेटों के बीच सौहार्द और एकजुटता को बढ़ाने का माध्यम बनी. पूरे आयोजन के दौरान 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन के अधिकारी, प्रशिक्षक, पीआइ स्टाफ तथा शिक्षण संस्थानों के एनसीसी अधिकारी मौजूद थे. सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कैडेटों में रचनात्मक सोच, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक सुदृढ़ होती है. साथ ही कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि कैडेट न केवल उत्कृष्ट नागरिक बनेंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण से लेकर राष्ट्र सेवा तक हर क्षेत्र में अपना योगदान दृढ़ संकल्प के साथ जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

