सोमवार देर रात की घटना
– अपने प्रेमी से मिलने दानीनाथ मंदिर के पास गयी थी किशोरीप्रतिनिधि, काठीकुंड
दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में नाबालिग पहाड़िया किशोरी के साथ पांच लड़कों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की यह वारदात सोमवार देर रात की बतायी जा रही है. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि देर रात यह सूचना मिली थी दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गुमरा पुल के आसपास एक नाबालिग किशोरी के साथ कुछ लड़कों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंच कर दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस अपने साथ थाना ले गयी. पहाड़िया समुदाय की इस नाबालिग किशोरी के बयान को एक महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष महिला अनुवादक की मदद से दर्ज किया गया.कोयला ढोनेवाला हाइवा में खलासी है उसका प्रेमी
थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए दानीनाथ मंदिर के पास खड़ी थी. उसका प्रेमी कोयला ढोनेवाला हाइवा में सहचालक (खलासी) का काम करता है. कोयला लोड कर दुमका जाने के क्रम में सहचालक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मंदिर के पास उतर गया. दोनों पैदल ही बातचीत करते हुए गुमरा पुल की ओर जा रहे थे. यहां से युवक दुमका से कोयला वाहन के लौटने के बाद वापस कोयला लोडिंग में जाने वाला था, जबकि नाबालिग किशोरी प्रखंड क्षेत्र के ही एक गांव में अपनी दीदी घर जाने वाली थी. श्री कुमार ने बताया कि पीड़िता के अनुसार, इसी दौरान पांच अज्ञात लड़के आये और पूछताछ करने लगे. उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया और उसके बाद सभी ने बारी -बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड में संलिप्त सभी आरोपियों को चिह्नित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में मंगलवार को काठीकुंड थाना कांड संख्या 41/2025 में भारतीय दंड संहिता की धारा 70 (2) एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

