25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : अनु को मिसेज फ्रेशर और अजित को मिस्टर फ्रेशर चुना गया

इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेलकूद प्रतियोगिताएं और परिचय-सत्र के माध्यम से नये छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया. इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद और समन्वय को बढ़ावा देने का कार्य किया.

एसकेएमयू के कॉमर्स डिपार्टमेंट में हुआ फ्रेशर्स वेलकम संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन विश्वविद्यालय के मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया, जिसकी पूरी व्यवस्था विभाग के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी थी. शुरुआत पारंपरिक लोटा-पानी की रस्म, दीप प्रज्वलन तथा वीर सिदो और कान्हू मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ की गयी. इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेलकूद प्रतियोगिताएं और परिचय-सत्र के माध्यम से नये छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया. इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद और समन्वय को बढ़ावा देने का कार्य किया. विभागाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि पीजी की यह यात्रा केवल पाठ्यक्रमों तक सीमित नहीं है. यह छात्रों को व्यावहारिक जीवन, सामाजिक जिम्मेदारियों और भविष्य के करियर के लिए तैयार करने का भी सशक्त माध्यम है. उन्होंने अनुशासन, नियमितता और सकारात्मक दृष्टिकोण को सफलता की कुंजी बताते हुए विद्यार्थियों से मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने सीनियर छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन ने विभाग में नेतृत्व और संस्कार की परंपरा को मजबूत किया है. विभाग के शिक्षक डॉ बिनोद मुर्मू ने विद्यार्थियों से कहा कि पीजी की पढ़ाई सुनहरा अवसर है. पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनाना चाहिए. उन्होंने छात्रों को पढ़ाई और आत्मविकास में ऊर्जा केंद्रित करने की सलाह दी. उनके भविष्य निर्माण की नींव बताया. शिक्षक डॉ ज्ञान चंद, अमृत होरो और टीपू कुमार ने शुभकामनाएं दीं. समय प्रबंधन, टीमवर्क तथा सतत सीखने की आदत को अपनाने पर बल दिया. कहा कि विभाग के शिक्षक केवल शिक्षक नहीं, बल्कि छात्रों के सच्चे मार्गदर्शक और सहयोगी हैं. इसमें नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ-साथ वरिष्ठ छात्र-छात्राएं जैसे जागेश्वर सोरेन, नेहा प्रवीण, आदित्य चिराग, रतन राज, सुषमा, अनिमा, मुशर्रफ कमाल, क्रिस्टीना, बिमला, बबली, शफिया सिद्दीका, आनंद, अभिषेक, अर्चा, सुलेमान, विजय, संदीप, दिनेश, अन्नू टुडू, लीना प्रिया, संध्या, सुभान, जनार्दन, काजल आदि की सक्रिय सहभागिता रही. उपरोक्त प्रदर्शन के आधार पर अनु को मिसेज फ्रेशर और अजित हांसदा को मिस्टर फ्रेशर चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel