कार्रवाई. बिहार के मुजफ्फरपुर से किशोरी को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
प्रतिनिधि, सरैयाहाटदुमका जिले के सरैयाहाट थाने की पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर बिहार समेत दूसरे प्रांतों में ले जाकर बेचने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सरैयाहाट पुलिस ने तीन महिला बिचौलियों समेत चार गिरफ्तार कर जेल भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 दिसंबर को लड़की के दादा ने थाने में शिकायत की थी. बताया गया था कि उसकी पोती एक माह पूर्व सिलाई सीखने की बात बोल कर घर से निकली, जो वापस नहीं लौटी है. थाने में सनहा दर्ज किया गया था. सत्यापन व अनुसंधान जांच के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि लापता लड़की बिहार के मुजफ्फरपुर में है. इसकी खबर थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को दी. निर्देशानुसार थाना प्रभारी ने टीम गठित कर लापता लड़की का खोजबीन के लिए मुजफ्फरपुर बिहार के लिए पुलिस को भेजा. इसी बीच 6 दिसंबर को ही रात में वादी ने थाना आकर बताया कि उसकी पोती को 80 हजार रुपये में सरैयाहाट मरकुंडा गांव के मोसमात चुड़की देवी, बाबूडीह गांव के पार्वती देवी, गोड्डा बक्सरा गांव के पिकी देवी उर्फ प्रियंका देवी ने बिहार के मोतिहारी जिले के सगहरी गांव के अरुण सिंह के पास बेच दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मुजफ्फरपुर बिहार निकले पुलिस टीम को सूचना दी. टीम ने अरुण सिंह के घर में छापेमारी कर किशोरी को बरामद किया. आरोपी अरुण सिंह को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
थाने की दूसरी टीम ने अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी
थाना की दूसरी टीम ने सरैयाहाट के मरकुंडा व बाबुडीह समेत गोड्डा के बक्सरा गांव में भी छापामारी कर अन्य तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सरैयाहाट मरकुंडा गांव के मोसमात चुड़की देवी (50), बाबूडीह गांव के पार्वती देवी (55), गोड्डा बक्सरा की पिकी देवी उर्फ प्रियंका देवी (40 ), बिहार मोतिहारी जिले के सगहरी गांव के अरुण सिंह (27 ) शामिल हैं. छापामारी दल में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एसआइ जय प्रकाश दास (अनुसंधानकर्ता), एसआइ सावन कुमार साहू, एसआइ नेलशन निरल मानकी, एसआइ नकी इमाम खान, एएसआइ मनोज कुमार सिंह, एएसआइ विरेंद्र कुमार, एएसआइ शैलेश कुमार मिश्र, हवलदार महेंद्र प्रसाद यादव, उमाशंकर कुमार, रितेश कुमार दुबे, सोनामुनी मरांडी व बेरियम हेंब्रम पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

