संवाददाता, दुमका सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में लगातार जन-जागरुकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को ब्लड बैंक, दुमका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं एवं वाहन चालकों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग और वाहन चालक सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाकर अपना बहुमूल्य रक्त दुर्घटना में न गंवाएं, बल्कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलें. रक्तदान के माध्यम से मानव सेवा करें. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर रक्त उपलब्ध होने से कई जिंदगियां बचायी जा सकती हैं. शिविर में डीटीओ सहित कुल पांच लोगों ने रक्तदान किया. सड़क सुरक्षा माह के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, ब्लड बैंक कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

