13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फौजदारीनाथ को लगेगा तिल के पकवानों का भोग

मकर संक्रांति का पर्व कल, बासुकिनाथ में लगेगी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

महापुण्य काल 14 को दोपहर 3:13 बजे से शाम 4:58 बजे तक बासुकिनाथ. मकर संक्रांति पर्व सनातन संस्कृति का अत्यंत पावन और शुभ पर्व है, जो प्रकृति, सूर्य उपासना और मानव जीवन के बीच संतुलन को दर्शाता है. सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही यह पर्व मनाया जाता है, जब सूर्य उत्तरायण होते हैं और खरमास के समापन के बाद शुभ काल का आरंभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह समय आत्मशुद्धि, दान-पुण्य और पुण्य अर्जन के लिए अत्यंत श्रेष्ठ होता है. बासुकिनाथ धाम में मकर संक्रांति को लेकर विशेष तैयारियां की गयी हैं. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बुधवार को मंदिर के गर्भगृह में मंदिर पुजारी द्वारा बाबा फौजदारीनाथ को तिल का भोग अर्पित किया जायेगा. परंपरा के अनुसार इस दिन बाबा को तिल-गुड़, चूड़ा, दही आदि का भोग लगाया जाता है. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि मकर संक्रांति का महापुण्य काल दोपहर 3:13 बजे से शाम 4:58 बजे तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार इस अवधि में किया गया स्नान, दान और पूजा अक्षय पुण्य प्रदान करता है. मकर संक्रांति पर्व पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि बुधवार तड़के साढ़े चार बजे मंदिर का पट खुलेगा. सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह खोल दिया जायेगा. श्रद्धालु सूर्योदय से पूर्व शिवगंगा सहित नदी-तालाबों में स्नान कर बाबा भोलेनाथ पर तिल का भोग अर्पित करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. जरूरतमंदों की सेवा से प्रसन्न होते हैं सूर्य : नकुल झा मकर संक्रांति पर दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है. पंडित नकुल झा ने कहा कि इस दिन खिचड़ी, अन्न, तिल-गुड़, वस्त्र एवं कंबल का दान अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है. दीन-दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं. जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि का वास होता है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. यातायात व्यवस्था को लेकर नंदी चौक पर वाहनों का प्रवेश नियंत्रित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel