मसलिया. प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी रंजन यादव और बीडीओ मोहम्मद अजफर हसनैन ने की. बैठक में बिरसा फसल बीमा योजना और आपदा राहत से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. बीडीओ ने बताया कि जिन किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई है. जिन्होंने बीमा कराया था, उन्हें शिकायत दर्ज कराने पर बीमा राशि दी जायेगी. वहीं, जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया है, उन्हें भी आपदा प्रावधान के तहत सहायता दी जायेगी. बीडीओ ने किसानों से अपील की कि वे टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर फसल क्षति की जानकारी दें. आवेदन पत्र, आधार की प्रति तथा नष्ट फसल की तस्वीरें अंचल कार्यालय में जमा करें. अधिकारियों को एसआइआर रिपोर्ट समय पर तैयार करने के निर्देश दिये गये. बैठक में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

