30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरियों के सर्वांगीण विकास पर दिया जोर

जामा प्रखंड के मोहुलबनाऔर जरमुंडी के जोका गांव स्थित भविष्य कौशल केंद्रों पर मातृ बैठक की गयी.

संवाददाता, दुमका क्वेस्ट अलायंस संस्था द्वारा दुमका जिले के जामा प्रखंड के मोहुलबनाऔर जरमुंडी के जोका गांव स्थित भविष्य कौशल केंद्रों पर मातृ बैठक की गयी. इस पहल का उद्देश्य किशोरियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उनके अभिभावकों, विशेष रूप से माताओं, को समाज में व्याप्त महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूक करना था. बाल विवाह की रोकथाम समेत कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गयी. किशोरियों की शिक्षा व आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए किशोरावस्था में होनेवाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तनों, स्वच्छता, पोषण और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में, स्वरोजगार की दिशा में पहल के लिए किशोरियों को क्लब के माध्यम से जीवन कौशल व व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोड़ने पर चर्चा की गयी. यह कार्यक्रम केवल महज संवाद सत्र नहीं, बल्कि साझा मंच साबित हुआ, जहां माताओं ने भी अपने अनुभव, विचार और सुझाव खुलकर साझा किया. उन्होंने बेटियों को नियमित रूप से केंद्र भेजने का संकल्प दोहराया. केंद्रों की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया. आयोजन को सफल बनाने में गांव की सहिया दीदी, सेविका दीदी और भविष्य कौशल केंद्र की सदस्याओं की भूमिका सराहनीय रही. क्वेस्ट अलायंस की ओर से जियाधर मंडल, सोहेल, प्रत्यूषा कुमारी और क्रिस्टीना हेंब्रम की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सशक्त बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel