दुमका. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शहर के तमाम पूजा पंडाल का निरीक्षण किया तथा समितियों से अस्थायी बिजली कनेक्शन ले लेने को कहा. कार्यपालक अभियंता विद्युत अमिताभ बच्चन सोरेन के नेतृत्व में निकली इस टीम ने शहर के दुर्गास्थान, गांधी मैदान, गांधी नगर, न्यू बाबूपाड़ा, बाबूपाड़ा आदि पूजा पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान वहां पूजा पंडालों में की गयी विद्युत साज-सज्जा के दौरान सुरक्षात्मक उपयाेग, पंडाल संरचना से कनेक्शन एरिया की दूरी, लोड और लगाये गये उपकरण आदि को लेकर जानकारी हासिल की गयी. इसके लिए जगह-जगह कंट्रोल स्वीच आदि को लेकर भी सुझाव दिये गये. जहां-जहां खामियां पायी गयी, वहां सुधार करने को कहा गया. बताया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान विभागीय अभियंता व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी क्षेत्रवार की जायेगी, ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरत सेवा दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है