23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक शख्स की मौत, चार महिलाएं घायल

दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. एक पक्ष द्वारा धान रोप दिया गया था

प्रतिनिधि, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चंदुबथान के बेहंगा गांव में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने की सूचना मिली है. इस खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गयी है. जबकि चार महिला घायल हो गयी हैं. सभी लोग आदिवासी समुदाय के हैं. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन बाइक को जब्त किया है, जिसे पुलिस थाना ला रही है. जानकारी के अनुसार दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. एक पक्ष द्वारा धान रोप दिया गया था. इसी में दूसरे पक्ष ने बाहर से बदमाशों को बुलाकर मारपीट कराये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता पा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक पक्ष के सनथ मुर्मू ने भाड़े पर बाहर से गुंडों को बुलवाया था. बेरहमी से दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से मारपीट की गयी. सरैयाहाट थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे. लेकिन उपद्रवी की संख्या ज्यादा रहने के कारण दूसरे थाना से पुलिस को बुलाया गया. घायलों में सुनीता मरांडी (34) बर्धवान, शांति बास्की (45) बिशुबंध दुमका, सुषमा सोरेन जमालपुर बंगाल और बड़की किस्कू (32) सितासाल शिकारीपाड़ा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें